राज ठाकरे बोले - महाराष्ट्र में कोई योगी नहीं, सब भोगी है

Raj Thackeray said - there is no yogi in Maharashtra, everyone is ‌Bhogi
राज ठाकरे बोले - महाराष्ट्र में कोई योगी नहीं, सब भोगी है
लाउडस्पीकर विवाद राज ठाकरे बोले - महाराष्ट्र में कोई योगी नहीं, सब भोगी है

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मस्जिदों से लाउड स्पीकर के जरिए अजान का मुद्दा उठाने वाले मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने इस मामले में कार्रवाई के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ ही है। साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र से सत्ताधारी नेताओं पर भी निशाना साधते हुए उन्हें भोगी बताया है। सोशल मीडिया के जरिए जारी किए गए राज ठाकरे के इस पत्र के बाद मनसे और भाजपा के बीच बढ़ती नजदीकियों की चर्चा फिर शुरू हो गई है। गुरुवार को जारी पत्र में राज ठाकरे ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों से खासकर मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर उतरवाने के लिए योगी सरकार का मनपूर्वक अभिनंदन और आभार। आगे लिखा है कि ‘हमारे यहां महाराष्ट्र में योगी कोई नहीं है सिर्फ सत्ता के भोगी हैं। मैं मां जगदंबा के चरणों में प्रार्थना करता हूं कि महाराष्ट्र सरकार सरकार को सदबुद्धि आए।’ बता दें कि लाउडस्पीकर को लेकर महाराष्ट्र में शुरू हुए विवाद के बाद उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में धार्मिक स्थानों पर लगे 11 हजार लाउड स्पीकर उतरवा चुकी है जबकि 35 हजार लाउड स्पीकर के आवाज तय सीमा में करा दिए हैं। जिन जगहों से लाउड स्पीकर हटाए गए हैं उनमें मथुरा स्थित श्री कृष्ण जन्मभूमि भी शामिल है। राज ठाकरे ने मस्जिदों से अवैध रुप से लाउड स्पीकर का इस्तेमाल कर अजान दिए जाने का विरोध करते हुए ऐलान किया है कि अगर राज्य सरकार 3 मई तक अवैध लाउड स्पीकरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने लाउड स्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

राज की रैली को मिल सकती है इजाजत

औरंगाबाद में राज ठाकरे की रैली को इजाजत मिल सकती है। गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने इसके संकेत दिए हैं। राज ठाकरे 1 मई को औरंगाबाद में रैली करने वाले हैं लेकिन वहां लाउड स्पीकर विवाद के बाद पुलिस ने 9 मई तक धारा 144 के तहत जमावबंदी का आदेश दिया है जिसके तहत पांच या उससे ज्यादा लोगों के इकठ्ठा होने पर रोक होती है। पत्रकारों से बातचीत में वलसे पाटील ने कहा कि संबंधित पुलिस आयुक्त राज ठाकरे की रैली को इजाजत देने के बारे में फैसला ले सकते हैं। लेकिन सामाजिक सौहार्द खराब होने से रोकने के लिए सभी संभव कदम उठाए जाएंगे। 


 

Created On :   28 April 2022 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story