- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज ठाकरे ने कहा- मंदिर नहीं खोला...
राज ठाकरे ने कहा- मंदिर नहीं खोला तो जबरन खोल देंगे, उद्धव बोले - सावधानी बरतना बेहद जरुरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई । मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि प्रदेश में मंदिर और धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग की जा रही है लेकिन हमें इसको लेकर सावधानी बरतनी होगी। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने सातारा, सांगली और कोल्हापुर जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने पश्चिम महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते प्रसार पर चिंता व्यक्त की। मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि कोरोना महामारी मुंबई और ठाणे से सातारा, सांगली और कोल्हापुर की ओर खिसक रही है। अनलॉक में कई गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दी गई है। राज्य में मंदिर और धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए अनुमति देने की मांग भी हो रही है पर इसके लिए सावधानी बरतनी होगी। इससे पहले राज्य में मंदिर शुरू करने के लिए विपक्षी दल भाजपा, वंचित बहुजन आघाड़ी और एमआईएम की ओर से आंदोलन किया जा चुका है। वंचित बहुजन आघाड़ी के सोलापुर के आंदोलन के दौरान सरकार ने मंदिर और धार्मिक स्थलों को दस दिनों में शुरू करने का आश्वासन दिया था।
मंदिर नहीं खोला तो हम जबरन खोल देंगेः राज ठाकरे
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने राज्य में मंदिरों को खोलने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। गुरुवार को मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में राज ने कहा कि अनलॉक में चरण बद्ध तरीके से मॉल, सार्वजनिक कार्यक्रमों में लोगों को जाने की अनुमति दी जाती है, लेकिन सरकार का मंदिर शुरू करने के लिए इतना विरोध क्यों है? राज ने कहा कि सरकार मंदिर में भक्तों के प्रवेश के लिए जल्द नियमावली बनाए और मंदिर में प्रवेश का मार्ग खुला करे। यदि सरकार ने मंदिर शुरू करने के लिए जल्द से जल्द सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो मजबूरन हमें सरकार के आदेश का उल्लंघन कर मंदिर में प्रवेश करना पड़ेगा। लेकिन मुझे उम्मीद है कि सरकार यह नौबत नहीं आने देगी।
Created On :   3 Sept 2020 10:03 PM IST