अयोध्या यात्रा पर पुणे में चुप्पी तोड़ेंगे राज ठाकरे, 22 मई को होगी जनसभा 

Raj Thackeray will break silence in Pune on Ayodhya Yatra
अयोध्या यात्रा पर पुणे में चुप्पी तोड़ेंगे राज ठाकरे, 22 मई को होगी जनसभा 
रणनीति अयोध्या यात्रा पर पुणे में चुप्पी तोड़ेंगे राज ठाकरे, 22 मई को होगी जनसभा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे अपने प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की ओर से किए जा रहे विरोध पर 22 मई को चुप्पी तोड़ सकते हैं। साथ ही राज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा उन्हें ‘मुन्नाभाई’ कहने पर पलटवार कर सकते हैं। राज रविवार को पुणे में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। गुरुवार को मनसे के नेता बाला नांदगावकर ने यह जानकारी दी। नांदगावकर ने कहा कि मुझे विश्वास है कि राज अयोध्या दौरे के विरोध पर सभा में अपनी भूमिका स्पष्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि मुंबई में रहने वाले कई उत्तर भारतीय समाज के लोग राज का अयोध्या में स्वागत करने के लिए तैयार हैं। इसलिए किसी एक व्यक्ति के विरोध का मतलब यह नहीं है कि पूरे उत्तर प्रदेश के लोग राज के विरोध में है। दूसरी ओर राज के अयोध्या दौरे के विरोध को देखते हुए मनसे भी आक्रामक हो गई है। मनसे के शिवडी के उपविभाग अध्यक्ष संतोष नलावडे ने एक पोस्टर लगाया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि राज ठाकरे को किसी ने क्षति पहुंचाने की कोशिश की तो पूरा महाराष्ट्र जल उठेगा। 
 

Created On :   19 May 2022 9:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story