- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज ठाकरे पुणे में पढ़ेंगे हनुमान...
राज ठाकरे पुणे में पढ़ेंगे हनुमान चालीसा, शिवसेना करेगी महा आरती, मुस्लिम समाज भी जुटेगा राकांपा के साथ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में हनुमान जयंती पर राजनीतिक रंग चढ़ता दिखाई दे रहा है। हनुमान जयंती को भव्य तरीके से मनाने के लिए सत्ताधारी शिवसेना व राकांपा और मनसे के बीच होड़ लग गई है। शनिवार को मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे पुणे के खालकर चौक में स्थित हुनमान मंदिर में महाआरती करेंगे।
राज की मौजूदगी में हुनमान चालीसा का पाठ होगा। इसके जवाब में राकांपा ने पुणे में ही हनुमान जयंती पर आरती का आयोजन किया है। जबकि शिवसेना ने मुंबई के दादर के हनुमान मंदिर में महाआरती का आयोजन किया है।
राकांपा के पुणे शहर अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने कहा कि कर्वे नगर के हनुमान मंदिर में मुस्लिम समाज के लोग आरती करेंगे। इसके बाद हिंदू समाज के लोगप्रसाद देकर मुस्लिमों का रोजा खुलवाएंगे। जगताप ने कहा कि देश में हिंदू और मुस्लिम समाज के बीच भाईचारा कायम रखने के लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है।
मंदिर में रोजा खुलवाने का भाजपा ने किया विरोध
इसके जवाब में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि राकांपा का मुस्लिमों का रोजा खुलवाने के लिए मंदिर में कार्यक्रम करना अति है। हिंदू राकांपा के इस कदम को पसंद नहीं करेंगे। भाजपा नेता मोहित कंबोज ने कहा कि मंदिर में रमजान की इफ्तार पार्टी का आयोजन करने वाली राकांपा मस्जिद में महादेव का रुद्राभिषेक भी करवाए। जबकि मनसे के पुणे शहर अध्यक्ष साईनाथ बाबर ने कहा कि राकांपा का हनुमान मंदिर में इफ्तार पार्टी का आयोजन करना हिंदू विरोधी कदम है। वहीं शिवसेना विधायक सदा सरवणकर ने कहा कि हम लोग किसी दूसरे दल का देखकर हनुमान जयंती नहीं मना रहे हैं। शिवसेना कट्टर हिंदुत्ववादी पार्टी है। पार्टी की ओर से हर साल हनुमान जयंती मनाई जाती है।दूसरी ओरकांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा प्रदेश के राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात ने कहा कि हिंदुओं को किसी पार्टी का बैनर लगाए बिना हनुमान जयंती मनानी चाहिए। थोरात ने कहा कि हनुमान जयंती और रामनवमी जैसे पर्व सभी लोग मिलकर मनाते हैं। कुछ जगह ऐसी होती हैं जहां पर किसी दल का बैनर नहीं लगता है। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा अब त्यौहारों को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है।
तो मातोश्री के सामने करेंगे हुनमान चालीसा का पाठ- रवि राणा
अमरावती के निर्दलीय विधायक रवि राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को शनिवार को अपने निजी आवास मातोश्री मेंहुनमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। राणा ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री हुनमान चालीसा पठन नहीं करेंगे तो आने वाले समय में हम लोग मातोश्री के सामने जाकर हुनमान चालीसा का पाठ करेंगे। साथ हीमुख्यमंत्री को शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे को विचारों की याद दिलाएंगे। राणा के इस बयान पर शिवसेना की नेता तथा प्रवक्ता किशोरी पेडणेकर ने कहा है कि राणा सीधे मुख्यमंत्री को चुनौती दे रहे हैं। हम शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने अपनी मां का दूध पीया है। राणा केवल मातोश्री के सामने आकर दिखाएं। फिर हम दिखाएंगे कि शिवसेना के कार्यकर्ता क्या हैं?पेडणेकर ने कहा कि राणा कौन हैं जो मुख्यमंत्री को बता रहे हैं कि उन्हें क्या करना है?शिवसेना को मुफ्त की सलाह देने की जरूरत नहीं है।
Created On :   15 April 2022 8:51 PM IST