मराठी सम्मेलन 'शोध मराठी मनाचा' में राज ठाकरे लेंगे शरद पवार का इंटरव्यू

Raj Thackeray will take interview of Sharad Pawar in a Seminar
मराठी सम्मेलन 'शोध मराठी मनाचा' में राज ठाकरे लेंगे शरद पवार का इंटरव्यू
मराठी सम्मेलन 'शोध मराठी मनाचा' में राज ठाकरे लेंगे शरद पवार का इंटरव्यू

डिजिटल डेस्क, पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद पवार का साक्षात्कार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे लेने वाले हैं। 3 जनवरी की शाम 6 बजे बृहन्महाराष्ट्र कॉलेज ऑफ कॉमर्स के सभागृह में इस खास इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी जानकारी वैश्विक मराठी अकादमी ने बुधवार को दी।  

15 वां वैश्विक मराठी सम्मेलन

अकादमी के अध्यक्ष रामदास फुटाणे के मुताबिक 1 से 3 जनवरी तक अकादमी और बीवीजी समूह द्वारा "शोध मराठी मनाचा" के विषय पर सम्मेलन आयोजित किया गया है। जो 15 वां वैश्विक मराठी सम्मेलन होगा। इसके तहत राज ठाकरे पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद पवार का इंटरव्यू लेंगे। 

सीएम और गड़करी का भी होगा इंटरव्यू

1 जनवरी को शाम 5 बजे बालगंधर्व रंगमंदिर में केन्द्रीय मंत्री नितीन गड़करी के हाथों सम्मेलन का उद्घटन होगा। इस मौके पर रेणूका देशकर और फुटाणे गड़करी का इंटरव्यू लेंगे। इसके बाद 2 जनवरी को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का इंटरव्यू होगा, जो लेखक अंबरिश मिश्र लेंगे। इसी तरह 3 जनवरी को राज ठाकरे शरद पवार का इंटरव्यू लेंगे। 

तीनो बड़े नेताओं का इंटरव्यू होगा रोचक

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद पवार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मोदी मंत्रिमंडल के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का इंटरव्यू तीनो दिन अलग अलग होगा। मराठी मंच पर राज्य की इतनी बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं। जो काफी रोमांचक हो सकता है। एक तरफ पक्ष तो दूसरी तरफ विपक्ष, लेकिन इससे ऊपर उठकर सियासत का अलग ही नजारा देखा जा सकेगा। लोगों का कहना है कि तीनो बड़े नेताओं का इंटरव्यू रोचक होगा।  

 

Created On :   20 Dec 2017 7:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story