राज ठाकरे का हुआ ऑपरेशन, हाथ और पीठ में हो रहा था दर्द

Raj Thackerays operation, pain in hands and back
राज ठाकरे का हुआ ऑपरेशन, हाथ और पीठ में हो रहा था दर्द
राज ठाकरे का हुआ ऑपरेशन, हाथ और पीठ में हो रहा था दर्द

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे का शनिवार को लीलावती अस्पताल में छोटा सा ऑपरेशन हुआ है। कुछ महीनों पहले राज टेनिस खेलते वे जख्मी हो गए थे। इसके बाद से उनके हाथ और पीठ में दर्द हो रहा था। डा जलील पारकर की देखरेख में शनिवार की दोपहर उनका ऑपरेशन किया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार एक दो दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी से मिल सकती है। राज रोज शिवाजी पार्क टेनिस क्लब में टेनिस खेलने जाते थे। 
 

Created On :   11 April 2021 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story