खून में कोरोना की मृत कोशिकाएं मिलने से राज ठाकरे की सर्जरी टली

Raj Thackerays surgery postponed due to dead corona cells found in his blood
खून में कोरोना की मृत कोशिकाएं मिलने से राज ठाकरे की सर्जरी टली
लीलावती अस्पताल खून में कोरोना की मृत कोशिकाएं मिलने से राज ठाकरे की सर्जरी टली

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे की कूल्हे की हड्डी की सर्जरी टाल दी गई है। इससे पहले बुधवार को उनकी सर्जरी होनी थी लेकिन जांच के दौरान खून में कोरोना नोवेल वायरस की मृत कोषिकाएं मिलने के बाद डॉक्टरों ने सर्जरी टालने का फैसला किया। राज ठाकरे फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। पार्टी के प्रवक्ता के मुताबिक डॉक्टरों ने राज ठाकरे और उनके परिवार वालों की सूचना दी कि खून में कोरोना वायरस की मृत कोषिकाएं होने के चलते उन्हें एनिस्थीसिया नहीं दिया जा सकता। इसलिए सर्जरी अगले सप्ताह करनी होगी। डॉक्टरों ने राज ठाकरे को आठ दिन बाद फिर अस्पताल आने को कहा है। सर्जरी के चलते ही राज ठाकरे ने अपना अयोध्या दौरा टाल दिया था। 


 

Created On :   1 Jun 2022 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story