उन्हें घर से निकलने में डर लगता है तो हमारा क्या दोष, कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज

Raj Thackerays target on Uddhav
उन्हें घर से निकलने में डर लगता है तो हमारा क्या दोष, कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज
राज ठाकरे का उद्धव पर निशाना उन्हें घर से निकलने में डर लगता है तो हमारा क्या दोष, कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कोरोना फैलने के डर से दही हंडी उत्सव मनाने पर पाबंदी लगाने के राज्य सरकार के फैसले की कड़ी आलोचना की है। राज ने कहा कि सत्ताधारी दलों की ओर से सभा और सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। हर जगह पर भीड़ नजर आ रही है। शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे के नाम पर हड़पे गए दादर के महापौर बंगले में अपने काम कराने के लिए आने वाले बिल्डरों की गाड़ियां कम नहीं हुई हैं। लेकिन सरकार केवल दही हंडी समेत अन्य हिंदुओं के त्योहारों को मनाने पर पाबंदी लगा रही है।। राज ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना कहा कि उन्हें घर से बाहर निकलने में डर लगता है तो उसमें हमारा क्या दोष है? मंगलवार को अपने आवास कृष्णकुंज पर पत्रकारों से बातचीत में राज ने कहा कि मैंने मनसे के कार्यकर्ताओं को बड़े पैमाने पर दही हंडी उत्साह से मनाने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में सभी त्योहारों को मनाने की अनुमति मिलनी चाहिए। सरकार मंदिरों को खोलने का फैसला करें। यदि सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तो मंदिरों के बाहर घंटानाद आंदोलन करेंगे। समाजसेवी अन्ना हजारे की ओर से मंदिरों को खोलने की मांग को लेकर सरकार को चेतावनी देने के सवाल पर राज ने कहा कि वे इतने दिन थे क्या?  

राज्य में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जताए जाने के सवाल पर ने मनसे अध्यक्ष ने कहा कि कहीं पर कुछ महसूस हो रहा है क्या? अमेरिका में तीसरी लहर आई है तो वह अपना देख लेंगे। महाराष्ट्र में तो कुछ नहीं है ना? केंद्र सरकार की ओर से दही हांडी और गणेश उत्सव के मद्देनजर सतर्क रहने के लिए लिखे पत्र पर राज ने पूछा कि महाराष्ट्र और मुंबई में त्योहारों को लेकर यह सलाह क्यों दी जा रही है? बाकी के राज्यों में यह दिशा निर्देश क्यों नहीं दिए गए। राज ने कहा कि भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के समय लॉकडाउन लागू नहीं किया गया। त्योहार आने पर पाबंदी लगाई जाती है। 

गुपचुप हो रही चुनाव तैयारी 

उन्होंने कहा कि पाबंदी के दौरान चुनावी तैयारी की जा रही है। यह तैयारी पूरी होने के बाद मनपा चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी। जिससे विपक्षी दल तैयारी न करने के कारण मुंह के बल गिर जाए। उन्होंने कहा कि सरकार को लॉकडाउन पंसद है। कोई सरकार का विरोध न करे। इसके लिए कोरोना की तीसरी लहर का डर दिखाया जा रहा है।

जेल से बाहर आने के बाद मनसे से मार खाएगा यादव

हिंदुत्ववादी राजनीति के साथ मनसे का परप्रांतिय विरोधी रवैया बरकरार है। अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान ठाणे मनपा की सहायक आयुक्त कल्पिता पिंपले और उनके सुरक्षा रक्षक पर सब्जी विक्रेता अमरजीत यादव द्वारा चाकू से हमला किए जाने की घटना पर राज ठाकरे ने कहा कि यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है लेकिन जेल से बाहर आने के बाद वह मनसे के कार्यकर्ताओं से मार खाएगा। राज ने कहा कि यादव जब पुलिस गिरफ्त से बाहर आएगा तब उसे बताया जाएगा कि डर क्या होता है? राज ने कहा कि जिस दिन उसकी उंगलियां काटी जाएंगी और बाजार में ठेला नहीं लगा पाएगा, उस दिन उसे समझ में आएगा कि हमला करने पर अंजाम क्या होता है। सरकारी अधिकारी पर इस तरीके से हमला करने की हिम्मत कैसे हो जाती है? राज ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए मनसे ने अवैध फेरीवालों के खिलाफ आंदोलन किया था। 

मनसे उपाध्यक्ष अखिल चित्रे और पार्टी कार्यकर्ता ओमकारके खिलाफ एफआईआर दर्ज

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री के पास दहीहंडी फोड़ने वाले मनसे उपाध्यक्ष अखिल चित्रे और पार्टी कार्यकर्ता ओमकार खांडेकर के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। दोनों ने बांद्रा के कलानगर इलाके में मातोश्री के पास दहीहंडी फोड़ थी। मामले का वीडियो सामने आने के बाद खेरवाडी पुलिस ने कोरोना संक्रमण से जुड़े नियमों के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज की। वहीं कालाचौकी इलाके में दहीहंडी उत्सव मनाने की कोशिश कर रहे मनसे नेता बाला नांदगांवकर को भी पुलिस ने कार्यकर्ताओं के साथ हिरासत में लिया है।  

 

 

Created On :   31 Aug 2021 9:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story