निर्विरोध चुनाव के लिए फडणवीस से मिले कांग्रेस नेता, मैदान में बचे दो उम्मीदवार

Rajya Sabha by-election: Congress leader meets Fadnavis for unopposed election, two candidates left
निर्विरोध चुनाव के लिए फडणवीस से मिले कांग्रेस नेता, मैदान में बचे दो उम्मीदवार
राज्यसभा उपचुनाव निर्विरोध चुनाव के लिए फडणवीस से मिले कांग्रेस नेता, मैदान में बचे दो उम्मीदवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अब केवल दो उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। इससे उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार रजनी पाटील और भाजपा उम्मीदवार संजय उपाध्याय के बीच मुकाबला होगा। इस बीच निर्विरोध चुनाव के लिए कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। गुरुवार को उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों के छानबीन में चार में से दो प्रत्याशियों का पर्चा रद्द हो गया। निर्दलीय उम्मीदवार नागपुर के नथ्थू लोखंडे और निर्दलीय प्रत्याशी प्रभाकरदादा जानवेकर का नामांकन नियमों के अनुसार पूरा दस्तावेज जमा न कराने के कारण रद्द हो गया। इसी बीच उपचुनाव निर्विरोध कराने के लिए कांग्रेस ने कोशिशें तेज कर दी हैं। राज्य के राजस्व मंत्री व कांग्रेस के विधानमंडल दल नेता बालासाहब थोरात और प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस से मिलकर भाजपा उम्मीदवार संजय उपाध्याय का नामांकन वापस लेने का आग्रह किया। इस पर फडणवीस ने उन्हें प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी में चर्चा के बाद फैसला लेने का भरोसा दिलाया है। उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन 27 सितंबर है। जबकि उपचुनाव के लिए मतदान 4 अक्टूबर को होगा। अगर भाजपा उम्मीदवार उपाध्याय नामांकन वापस लेते हैं तो कांग्रेस प्रत्याशी रजनी निर्विरोध चुन ली जाएंगी। कांग्रेस के सांसद रहे राजीव सातव के निधन से रिक्त होने के कारण राज्यसभा एक सीट पर उपचुनाव घोषित हुआ है। 

Maharashtra - Rajya Sabha's bypoll Congress Candidate Rajni Patil and BJP's Sanjay  Upadhyay

इसके पहले पत्रकारों से बातचीत में थोरात ने कहा कि हमें विश्वास है कि उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार रजनी जीतेंगी। लेकिन महाराष्ट्र सदन के किसी सदस्य के निधन पर होने वाले उपचुनाव निर्विरोध कराने की परंपरा रही है। इसी के तहत हमने फडणवीस से मिलकर भाजपा के उम्मीदवार का नामांकन वापस लेने का आग्रह किया। जिस पर फडणवीस ने कहा कि वे प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी के सामने कांग्रेस के आग्रह को रखेंगे। इसके बाद उचित फैसला लिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में थोरात ने स्पष्ट किया कि बैठक में भाजपा की ओर से राज्यसभा उम्मीदवारी वापस लेने के बदले विधानसभा में भाजपा के निलंबित 12 विधायकों का निलंबन रद्द करने के संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई। थोरात ने कहा कि हमने फडणवीस को किसी तरह का कोई आश्वासन नहीं दिया है। जबकि पटोले ने कहा कि हमने फडणवीस और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील से राज्यसभा उपचुनाव निर्विरोध कराने के लिए आग्रह किया है। 

पार्टी नेताओं से चर्चा के बाद फैसलाः फडणवीस

वहीं नागपुर में फडणवीस ने कहा कि मैंने कांग्रेस के दोनों नेताओं से कहा है कि मैं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील और पार्टी की कोर कमेटी में चर्चा करूंगा। इसके बाद भाजपा उम्मीदवार के नामांकन वापस लेने के बारे में अंतिम फैसला लिया जाएगा। कांग्रेस के नेताओं के साथ हुई बैठक में भाजपा प्रत्याशी उपाध्याय के नामांकन वापसी के लिए विधानसभा में भाजपा के निलंबित 12 विधायकों का निलंबन वापस लेने की शर्त रखने के सवाल पर फडणवीस ने नाराजगी जताई। फडणवीस ने कहा कि हम लोग संघर्ष करने वाले लोग हैं। भाजपा सौदेबाजी नहीं करती है। फडणवीस ने कहा कि भाजपा के 12 विधायकों का निलंबन का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। हम लोग अदालत में लड़ाई लड़ेंगे। फडणवीस ने कहा कि हाल के दिनों में कुछ पत्रकारों को पंतग उड़ाने की आदत हो गई है। उन्होंने ही इस तरह की ‘पतंग’ उड़ाई है। 

Created On :   23 Sept 2021 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story