राज्यसभा चुनाव : शरद पवार-फौजिया खान राकांपा उम्मीदवार

Rajya Sabha elections: Sharad Pawar-Fauzia Khan NCP candidate
राज्यसभा चुनाव : शरद पवार-फौजिया खान राकांपा उम्मीदवार
राज्यसभा चुनाव : शरद पवार-फौजिया खान राकांपा उम्मीदवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने राज्यसभा चुनाव के लिए राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और पूर्व मंत्री फौजिया खान की उम्मीदवारी तय की है। सूत्रों के अनुसार इसकी अधिकृत घोषणा जल्द की जाएगा। महाराष्ट्र से रिक्त होने वाली राज्यसभा की सात सीटों के लिए आगामी 26 मार्च को चुनाव होने वाला है। विधानसभा में संख्या बल के मुताबिक इस चुनाव में भाजपा के तीन और शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस आघाडी के चार सदस्य चुने जा सकते हैं। आघाडी के हिस्से आने वाली चार सीटों में से दो सीट राकांपा को मिलने वाली है जबकि एक-एक सीट शिवसेना व कांग्रेस को हिस्से आएगी। राकांपा ने एडवोकेट माजिद मेनन के स्थान पर पार्टी की एक अन्य अल्पसंख्यक नेता फौजिया खान को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। दूसरी तरफ भाजपा की तरफ से सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले और सतारा के पूर्व सांसद उदयनराजे भोसले की उम्मीदवारी पक्की मानी जा रही है। जबकि भाजपा के तीसरे उम्मीदवार का नाम अभी सामने नहीं आया है। 

कांग्रेस में ‘एक अनार सौ बीमार’ वाली हालत

कांग्रेस के हिस्से वाली एक सीट के लिए दावेदारों की लंबी सूची है। इनमें मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, राजीव सातव, मिलिंद देवडा व संजय दत्त का नाम शामिल है। जबकि शिवसेना की तरफ से प्रियंका चतुर्वेदी का नाम तय माना जा रहा है। हालांकि शिवसेना नेता चंद्रकांत खैरे, अनंत गिते और आनंदराव अडसूल भी दावेदार हैं।    
 

Created On :   28 Feb 2020 4:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story