- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- रामदास आठवले ने ज्योतिबा और...
रामदास आठवले ने ज्योतिबा और अन्नाभाऊ साठे को भारत रत्न देने की मांग की
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री तथा रिपब्लिकन पार्टी ए के अध्यक्ष रामदास आठवले ने गुरूवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। संसद भवन स्थित कार्यालय में हुई इस मुलाकात में आठवले ने गृह मंत्री से महात्मा ज्योतिबा फुले और अन्नाभाऊ साठे को मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने की मांग की। आठवले ने अमित शाह को बताया कि अन्नाभाऊ साठे मराठी साहित्य व कला जगत के शिखर पुरूष, समाज सुधारक और क्रांतिकारी कवि थे। ज्योतिबा फुले ने भी समाज में एक अनुकरणीय भूमिका निभाई। इसलिए देश हित में किए गए इनके योगदान को देखते हुए दोनों को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने की मांग प्रासंगिक हो जाती है। जानकारी के मुताबिक अमित शाह के साथ हुई बैठक में आठवले ने उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा की और रिपाई के लिए 8 से 10 सीटों की मांग की। उन्होने कहा कि उत्तरप्रदेश में दलितों के अधिकारों व उन्हें न्याय दिलाने के लिए रिपब्लिकन पार्टी लगातार संघर्ष कर रही है। लिहाजा उसे विधानसभा चुनाव में गठबंधन में शामिल होने का अवसर मिलना चाहिए।
Created On :   1 Dec 2021 9:32 PM IST