रामदास कदम ने पूछा - परब को जेल में डालने में क्यों हो रही देरी

Ramdas Kadam asked - why the delay in putting Parab in jail
रामदास कदम ने पूछा - परब को जेल में डालने में क्यों हो रही देरी
अपशब्दों का भी इस्तेमाल  रामदास कदम ने पूछा - परब को जेल में डालने में क्यों हो रही देरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली ‘बालासाहब की शिवसेना’ के नेताओं की गाली गलौज की भाषा थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार के बाद अब पूर्व मंत्री रामदास कदम ने शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) के विधायक अनिल परब के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि परब को जल्द जेल में डाल देना चाहिए। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें जेल में डालने में देरी क्यों हो रही है? कदम ने शिवसेना के पूर्व मंत्री सुभाष देसाई और सांसद विनायक राऊत के खिलाफ तल्ख टिप्पणी की। मंगलवार को रत्नागिरी में कदम ने परब के खिलाफ मामला दर्ज होने के संबंध में टिप्पणी की। कदम ने कहा कि परब ने मेरे बेटे विधायक योगेश कदम पर सबसे अधिक अन्याय किया है। उन्होंने शिवसेना के कब्जे वाली दोपाली और मंडणगड नगर पंचायत को राकांपा के जेब में डाल दिया है। परब ने शिवसेना को खत्म करने की सुपारी ली है। लेकिन उद्धव अपने अगल-बगल में परब जैसे लोगों को रखना पसंद करते हैं। कदम ने कहा कि सुभाष देसाई उद्धव का कान खाते हैं। देसाई हमेशा उद्धव के कान में बोलते हैं। उद्धव के आसपास रहने वालों में सांसद विनायक राऊत भी हैं। कदम ने कहा कि मेरा उद्धव को बोलने का कोई अधिकार नहीं है। मैं अब शिवसेना का नेता भी नहीं हूं। लेकिन जब तक परब, देसाई और राऊत जैसे लोग नहीं हटेंगे तब तक उद्धव का कुछ सही नहीं होने वाला है। 

 

Created On :   8 Nov 2022 9:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story