- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सरकार बदलने के बाद कोर्ट की...
सरकार बदलने के बाद कोर्ट की कार्यवाही को हल्के में ले रहे हैं राणा दंपति
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पाठ मामले को लेकर अमरावती की सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा की सरकारी वकील ने कोर्ट से शिकायत की है। सरकारी वकील प्रदीप घरत ने कोर्ट में दावा किया है कि आरोपी राज्य में सरकार बदलने के बाद अदालत की कार्यवाही को हल्के में ले रहे है। वे व्यक्तिगत रुप से कोर्ट में उपस्थित होने से बच रहे है। उनके वकील भी नहीं आ रहे है। कोर्ट में राणा दंपति के जमानत आवेदन को रद्द करने की मांग को लेकर मुंबई पुलिस की ओर से दायर आवेदन पर सुनवाई चल रही है। कोर्ट ने जब राणा दंपति को जमानत दी थी तो उन्हें मीडिया के सामने बयान न देने की शर्त लगाई थी जिसका राणा दंपति ने उल्लंघन किया है। सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने कुछ देर बाद कोर्ट पहुंचे राणा दंपति के वकील से पूछा कि जब मामला सुनवाई के लिए पुकारा गया तो वे क्यों नहीं उपस्थित थे। न्यायाधीश ने अब 11 अगस्त को इस मामले की सुनवाई रखी है।
Created On :   5 Aug 2022 9:38 PM IST