- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- लंदन में राणा कपूर का लंदन में घर...
लंदन में राणा कपूर का लंदन में घर जब्त, ईडी ने की मनी लांड्रिंग मामले में कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यस बैंक घोटाले के आरोपी राणा कपूर का लंदन में स्थित घर जब्त कर लिया है। जब्त किए गए घर की कीमत 127 करोड़ रुपए है। मनी लांड्रिंग के मामले में जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई की है। राणा कपूर, उनके परिवार के सदस्यों और मामले में दूसरे शुक्रवार को जांच एजेंसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 1,77 साउथ ऑडले स्ट्रीट, लंदन, यूके में स्थित राणा कपूर का रिहाइशी फ्लैट प्रोविजनली जब्त किया गया है। संपत्ति की कीमत 13.5 मिलियन पाउंड यानी 127 करोड़ रुपए है। साल 2017 में यह फ्लैट राणा कपूर ने 9.9 मिलियन पाउंड यानी 93 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसे डूईट क्रिएशन्स जर्सी लिमिटेड के नाम से खरीदा गया था। इसके असल मालिक राणा कपूर थे। ईडी के मुताबिक उसे जानकारी मिली थी कि राणा कपूर यह संपत्ति बेंचने की कोशिश कर रहा है।
इसके लिए वह कंसल्टंट की सेवाएं भी ले रहा था। संपत्ति कई वेबसाइट पर भी बिक्री के लिए लिस्ट की गई थी। अब जांच एजेंसी जब्ती का आदेश लागू करने के लिए ब्रिटेन की समकक्ष एजेंसी से संपर्क करेगी। साथ ही नोटिस जारी किया जाएगा कि यह संपत्ति पीएमएलए कानून के तहत खरीदी या बेंची नहीं जा सकती। इससे पहले राणा कपूर की अमेरिका, दुबई और ऑस्ट्रेलिया स्थित संपत्तियां भी जब्त की जा चुकी है। बता दें कि यस बैंक के संस्थापक रहे कपूर पर आरोप है कि उन्होंने नियमों को ताक पर रखकर डीएचएफएल को कर्ज दिए और बदले में घूस ली। घूस में मिले पैसे अवैध रूप से दूसरे देशों में भेजे गए। इस मामले में डीएचएफएल के प्रमोटरों कपिल और धीरज वधावन की संपत्तियां भी पीएमएलए कानून के तहत जब्त की जा चुकीं हैं।
Created On :   25 Sept 2020 8:52 PM IST