सुशांत मामले में सीबीआई को जानकारी देने को तैयार हैं राणे, कहा था- आत्महत्या नहीं, हत्या का है मामला 

Rane is ready to give information to CBI in Sushant case
सुशांत मामले में सीबीआई को जानकारी देने को तैयार हैं राणे, कहा था- आत्महत्या नहीं, हत्या का है मामला 
सुशांत मामले में सीबीआई को जानकारी देने को तैयार हैं राणे, कहा था- आत्महत्या नहीं, हत्या का है मामला 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अगर सीबीआई अधिकारियों ने जानकारी मांगी, तो मैं अपने पास मौजूद जानकारी उनके साथ साझा करने के लिए तैयार हूं। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद नारायण राणे ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही। कुछ समय पहले राणे ने दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की थी, बलकि उसकी हत्या की गई है। इस मामले में उन्होंने शिवसेना पर निशाना साधा था। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद अब मामले की छानबीन सीबीआई कर रही है। इसलिए पत्रकारों के सवालों के जवाब में राणे ने कहा कि वे अपने पास मौजूद जानकारी सीबीआई को देने को तैयार हैं। 

कांग्रेस के पास पार्टी संभालने वाला नेता नहीं

कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व को लेकर चल रहे घमासान पर भी राणे ने अपनी राय दी। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष को लेकर एक राय नहीं है। अगर राहुल गांधी अध्यक्ष पद की कुर्सी संभालने को तैयार न हों, तो कोई दूसरा नाम सामने ही नहीं किया जाता। कांग्रेस की स्थिति विकट हो गई है। इस स्थिति में कांग्रेस का नेतृत्व जिस तरह का होना चाहिए वैसा नहीं है। जितना विवाद बढ़ेगा कांग्रेस उतनी ही कमजोर होगी। कांग्रेस में युवा नेता तो हैं, लेकिन उनमें पार्टी को संभालने की ताकत नहीं है। उन्होंने कहा कि जब मैं कांग्रेस में था तो जब भी कोई गलत चीज होती थी, मैं अपनी बात सामने रखता था। लेकिन मेरी बात को नजरअंदाज किया जाता था। आज कांग्रेस की हालत दयनीय हो चुकी है और ऐसा कोई नेता नहीं दिख रहा है जो पार्टी को संभाल सके।  
 

Created On :   24 Aug 2020 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story