अदालत के निर्देश पर अस्पताल में भर्ती हुए राव, राज्य सरकार उठाएगी खर्च

Rao admitted to hospital on courts instructions
अदालत के निर्देश पर अस्पताल में भर्ती हुए राव, राज्य सरकार उठाएगी खर्च
अदालत के निर्देश पर अस्पताल में भर्ती हुए राव, राज्य सरकार उठाएगी खर्च

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एल्गार परिषद और माओवादियों के बीच संबंधों के मामले में गिरफ्तार वरवरा राव को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। बांबे हाइकोर्ट के आदेश के बाद उन्हें रायगढ़ जिले में स्थित तलोजा जेल से अस्पताल ले जाया गया। जेल अधिकारी के मुताबिक राव को बुधवार देर रात निजी अस्पताल में भेज दिया गया।

80 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता और कवि राव को बांबे हाईकोर्ट ने बुधवार को 15 दिन के लिए नानावटी अस्पताल में भेजने को कहा था। अदालत में राव की ओर से दावा किया गया था कि वे करीब-करीब मृत्यु शैया पर हैं। सरकार की ओर से दावा किया गया था कि राव की सेहत बिल्कुल ठीक है। लेकिन सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि राव को इलाज की जरूरत है। क्या राज्य सरकार कह सकती है कि हम उनका इलाज तलोजा जेल में ही करेंगे?

अदालत ने कहा कि नानावटी अस्पताल में दो सप्ताह इलाज के बाद वह मामले में फैसला करेगी। बता दें कि मामले की अगली सुनवाई तीन दिसंबर को होगी। अदालत ने बिना उसे सूचित किए राव को अस्पताल से छुट्टी न देने को कहा है। इसके अलावा अस्पताल में राव के परिवार वालों को उनसे मिलने की इजाजत देने और राज्य सरकार को इलाज का खर्च उठाने को भी कहा।

 

Created On :   19 Nov 2020 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story