सोमवार से रापनि की सेवाएं पूर्ववत शुरू होने की संभावना

Rapanis services likely to start undone from Monday
सोमवार से रापनि की सेवाएं पूर्ववत शुरू होने की संभावना
अमरावती सोमवार से रापनि की सेवाएं पूर्ववत शुरू होने की संभावना

डिजिटल डेस्क, अमरावती। चार दिनों पूर्व राज्य सरकार के परिवहन विभाग को उस वक्त फजीहत उठानी पड़ी थी, जब महामंडल की ओर से 24 घंटों के भीतर कर्मचारियों द्वारा हड़ताल खत्म होने का दावा किया गया था। किंतु कर्मचारी इस समयावधि में काम पर नहीं लौटे। जिससे महामंडल के दावों को लेकर सवाल ठने लगे थे। अब एक बार फिर से सोमवार की सुबह से महामंडल की ओर से उपलब्ध होने वाली सेवाएं पूर्ववत होने का दावा अमरावती डिपो नियंत्रक कार्यालय की ओर से किया गया है। 

पिछले 50 दिनों से लगातार जारी हड़ताल के कारण महामंडल की समस्या काफी बढ़ गई है। मंडल के साथ ही बसों में यात्रा करने वाले नागरिकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान कई बार महामंडल द्वारा इस हड़ताल को खत्म कराने का प्रयास किया गया। किंतु कर्मचारी अपनी सभी मांगों पर अडिग रहने से समाधान नहीं निकल पाया है। महामंडल कर्मी एसटी के निजीकरण का विरोध करते हुए सेवाओं को पूरी तरह सरकार के अधीन लाने की मांग कर रहे है। इसी मांग के न माने जाने की वजह से यह हड़ताल लंबी खिंचती जा रही है। 

Created On :   26 Dec 2021 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story