- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Rape a girl by fake marriage promise maharashtra
दैनिक भास्कर हिंदी: शादी के सपने दिखाकर करता रहा सेक्सुअल हैरसमेंट, प्रेंग्नेट होने पर खिला दी गर्भपात की गोलियां

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कॉलेज की छात्रा को शादी के सपने दिखाकर उससे दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने एक मृत शिशु को जन्म दिया। आरोप है कि, आरोपी करीब 6 माह से उससे जबरन संबंध बनाता आ रहा था। पीड़िता गर्भवती होने पर उसने उसे गर्भपात की गोलियां खाने को दी, जिससे उसे मृत शिशु पैदा हुआ। हिंगना पुलिस ने मामले में आरोपी तुषार प्रकाश कोंडलकर (27), कान्होलीबारा निवासी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। पीड़िता एमआईडीसी परिसर में रहती है। हिंगना के एक कॉलेज में 12वीं कक्षा की छात्रा है। आरोपी तुषार पीड़िता की क्लास में पढ़ता है और उसका दोस्त है। पीड़िता की सहपाठी के कारण तुषार से जान-पहचान हुई थी। मार्च माह में पीड़िता और आरोपी तुषार का परिचय पीड़िता के सहपाठी ने एक-दूसरे से कराया था। दोनों के बीच दोस्ती होने के बाद प्रेम संबंध जुड़ गए।
खुद अस्पताल जाकर भर्ती हुई पीड़िता
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी तुषार के साथ पीड़िता की दोस्ती और प्रेम संबंध होने के बाद वह मार्च महीने से सितंबर-2019 तक वर्धा जिले के बोरधरण परिसर में एक लॉज पर कई बार ले जाकर आरोपी ने उससे शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान पीड़ित छात्रा गर्भवती हो गई। पीड़िता को जब यह बात पता चली, तब उसने आरोपी तुषार से शादी करने की बात की। आरोपी ने टालमटोल करते हुए 25 सितंबर को पीड़िता को गर्भपात की गोलियां खाने को दीं। उसके बाद वह उसे छोड़ कर चला गया। पीड़िता को गोलियां खाने के बाद परेशानी होने लगी। उसकी तबीयत खराब हो गई, तब वह डिगडोह स्थित लता मंगेशकर अस्पताल में खुद जाकर भर्ती हो गई। शनिवार को उसने एक मृत शिशु को जन्म दिया।
शिशु के पिता का नाम पूछने पर हुआ खुलासा
अस्पताल में जब उससे बच्चे के पिता का नाम पूछा गया, तब यह मामला सामने आया। शुरूआत में एमआईडीसी पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ थानेदार प्रदीप रायन्नावार ने पीड़िता से मुलाकात की। प्रकरण की शुरूआत हिंगना थाने की सीमा से शुरू होने के कारण एमआईडीसी पुलिस ने जीरो की कार्रवाई कर मामले को हिंगना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। हिंगना के वरिष्ठ थानेदार शारीन दुर्गे ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी तुषार कोंडलकर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। हिंगना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर हाईकोर्ट : सेंट्रल इंडिया इंस्टीट्यूट मामले पर दो माह में लें निर्णय
दैनिक भास्कर हिंदी: कोयला चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश, जानिए - नागपुर में कब कहां क्या हुआ
दैनिक भास्कर हिंदी: हर साल नागपुर में खुलती हैं 200 से ज्यादा अवैध शराब भट्टियां, जब्ती का माल ढोने विभाग के पास वाहन नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: टैक्स नहीं चुकानेवालों पर गाज, नागपुर मनपा ने जब्त कर लिए प्लाट
दैनिक भास्कर हिंदी: आचार संहिता लागू होते ही नागपुर मनपा पदाधिकारियों ने छोड़े सरकारी वाहन