पत्नी ने कराई नसबंदी तो 18 वर्षीय साली से जबरन बनाए संबंध, पढ़ें पूरी खबर

Rape with sister in law after kidnapping for become father in shahdol
पत्नी ने कराई नसबंदी तो 18 वर्षीय साली से जबरन बनाए संबंध, पढ़ें पूरी खबर
पत्नी ने कराई नसबंदी तो 18 वर्षीय साली से जबरन बनाए संबंध, पढ़ें पूरी खबर

डिजिटल डेस्क, शहडोल। पिता बनने की चाहत में एक युवक ने साली को अगवा कर बंधक बना लिया और दुष्कृत्य किया। यह मामला जिले के सीधी थानांतर्गत लफरी गांव का है। चंगुल से किसी कदर छूटने के बाद युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार बरगवां निवासी संतलाल अहिरवार (28) विवाहित है। उसकी दो संतानें थीं। उसने अपनी पत्नी का परिवार नियोजन करा दिया था। लेकिन कुछ सालों बाद दोनों संतानों की मौत हो गई।

संतान सुख प्राप्त करना ब्याहता पत्नी से संभव नहीं था, क्योंकि उसकी नसबंदी हो चुकी थी। संतलाल की नजर पत्नी की मौसेरी बहन पर गई। जो 18 साल की हो चुकी थी। उसने साली के सामने दासता पत्नी बनने का प्रस्ताव रखा, लेकिन वह तैयार नहीं हुई। जिस पर संतलाल ने अपने साथी पारस चौधरी निवासी मलकडोल के साथ मिलकर साली को 15 सितंबर को लफरी गांव से अगवा कर लिया।

साली को जबरन बाइक पर बैठाकर बरगवां ले गए और बंधक बना लिया। संतलाल ने जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन शारीरिक संबंध बनाए। किसी तरह युवती उनके चंगुल से बचकर भागी और घर पहुंचकर सारी बात बताई। परिजनों के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर संतलाल को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय गोठरिया, एएसआई राघवेंद्र सिंह ठाकुर, आरक्षक अमित वर्मा, सुनील बघेल व शिशिर सिंह की भूमिका रही।

Created On :   29 Sept 2017 12:02 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story