गोंदिया में दुर्लभ सारस की करंट लगने से मौत

Rare cranes die due to electricity Current in Gondia
गोंदिया में दुर्लभ सारस की करंट लगने से मौत
गोंदिया में दुर्लभ सारस की करंट लगने से मौत

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। मंगलवार 30 जून को तहसील अंतर्गत ग्राम दासगांव में करंट लगने से एक सारस पक्षी की मृत्यु हो गई। उल्लेखनीय है कि राज्य में केवल गोंदिया और भंडारा में पाए जानेवाले दुर्लभ सारस पक्षी पाया जाता है और दिन-ब-दिन इनकी संख्या कम होती जा रही है। हाल ही में हुई इन पंछियों की गणना में जिले में करीब 47 सारस पाए गए थे।

Created On :   30 Jun 2020 9:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story