रत्ना सिंह ने दोबारा हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका

Ratna Singh again filed a petition in the High Court
रत्ना सिंह ने दोबारा हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका
रत्ना सिंह ने दोबारा हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री दिनेश सिंह की बेटी राजकुमारी रत्ना सिंह ने खुद को अपने पति जय सिंह सिसोदिया (69) व उनकी संपत्ति का कानूनी संरक्षक नियुक्त किए जाने की मांग को लेकर दोबारा बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इससे पहले पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह ने इस सिलसिले में दायर की गई अपनी याचिका को 12 जनवरी 2021 को वापसे ले लिया था। कोर्ट ने उन्हें नई याचिका दायर करने व अपनी मांग को लेकर उचित कार्रवाई करने की स्वतंत्र प्रदान की थी। गुरुवार को राजकुमारी की नई याचिका न्यायमूर्ति ए.ए. सैय्यद व न्यायमूर्ति माधव जामदार की खंडपीठ के सामने सुनवाई लिए आयी। राजकुमारी की ओर से अधिवक्ता अशोक सरावगी  ने कहा कि मेरी मुवक्किल को अपनी पति की संपत्ति की सुरक्षा के लिए संपत्ति का संरक्षक नियुक्ति किया जाना जरुरी है। मेरी मुवक्किल अपने परिवार के साथ रह रही है। जबकि सरकारी वकील पुर्णिमा कंथारिया ने कहा कि याचिकाकर्ता ने कौन से कानून के तहत राहत की मांग की है। इसका उन्होंने अपनी याचिका में उल्लेख तक नहीं किया है। 
 

मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद खंडपीठ ने याचिकाकर्ता (रत्नासिंह) को अपने बच्चों को याचिका में पक्षकार बनाने को कहा और मामले की सुनवाई 3 फरवरी 2021 तक के लिए स्थगित कर दी।

महानगर के ब्रिजकैंडी इलाके में रहनेवाली रत्ना के पति सिसोदिया फिलहाल वसई के पुर्नवास केंद्र में है जहां उनका इलाज चल रहा है। रत्ना सिंह ने याचिका में दावा किया है उनके पति की सेहत ठीक नहीं है। वे शुगर से पीड़ित हैं। नशे के चलते उनकी शारीरिक सनसनाहट चली गई है। वे बिना किसी की सहायता के चल भी नहीं सकते है। वे कैंसर से पीड़ित है और उनके लीवर में भी तकलीफ है। याचिका के मुताबिक उनके पति राजस्थान के राजघराने से ताल्लुक रखते हैं। वे महाराणा प्रताप के वंशज हैं। याचिका में राजकुमारी ने कहा है कि मेरे ससुर का साल 2017 में निधन हो गया है जबकि सास ब्रिटिश नागरिक है और वे यूके में रहती है। ज्यादा उम्र के चलते उनकी शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है। 
 

Created On :   28 Jan 2021 10:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story