- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- डीपीडीसी की बैठक में आपस में भिड़े...
डीपीडीसी की बैठक में आपस में भिड़े राऊत और राणे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के सांसद विनायक राऊत और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे सिंधुदुर्ग जिला योजना विकास समिति (डीपीडीसी) की बैठक में सामने-सामने आ गए। शुक्रवार को सिंधुदुर्ग के पालक मंत्री रवींद्र चव्हाण की अध्यक्षता में डीपीडीसी की बैठक हुई। इस बैठक में राऊत ने 12 अक्टूबर 2022 के आदेश के तहत विभिन्न कामों पर लगाई गई रोक को हटाने की मांग की। इस पर आपत्ति जताते हुए राणे ने कहा कि बैठक के लिए तय किए गए मुद्दों पर पहले चर्चा होनी चाहिए। बाकी मुद्दों पर आखिरी में चर्चा हो सकती है। राणे के इस टिप्पणी से नाराज सांसद राऊत ने कहा कि बैठक कौन चला रहा है। मुझे पालक मंत्री चव्हाण से जवाब की अपेक्षा है। वे जवाब देने के लिए सक्षम हैं। जिस पर पलटवार करते हुए राणे ने कहा कि मैं आपके सवालों का जवाब नहीं दे रहा हूं। मैं केवल यह बता रहा हूं कि नियमों के अनुसार आप कोई मुद्दा बीच में नहीं उठा सकते हैं। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि इस साल बजट में प्रस्तावित निधि में से केवल 10 प्रतिशत निधि खर्च हो पाई है। इसलिए मैंने विभिन्न कामों पर लगी रोक को हटाने की मांग की थी। मेरी मांग को लेकर पालक मंत्री जवाब देने में सक्षम थे। लेकिन राणे का बीच में टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण था। वहीं राणे ने कहा कि राऊत को समझ नहीं है कि बैठक में कौन से मुद्दे कब उठाना चाहिए। राऊत अज्ञानी हैं।
Created On :   4 Nov 2022 9:53 PM IST