केजरीवाल की राह पर उद्धव सरकार : अब महाराष्ट्र में मिलेगी 100 यूनिट मुफ्त बिजली

Raut announced: Now will get 100 units free electricity in Maharashtra
केजरीवाल की राह पर उद्धव सरकार : अब महाराष्ट्र में मिलेगी 100 यूनिट मुफ्त बिजली
केजरीवाल की राह पर उद्धव सरकार : अब महाराष्ट्र में मिलेगी 100 यूनिट मुफ्त बिजली

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मुफ्त बिजली योजना की सफलता से प्रभावित होकर अब महाराष्ट्र सरकार भी हर माह 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने वाली है। इस बारे में तीन माह में फैसला लिया जाएगा। फिलहाल राज्य के ऊर्जामंत्री डा नितिन राऊत ने विभाग के अधिकारियों से तीन महिने के भीतर रिपोर्ट सौपने को कहा है। राज्य के ऊर्जा मंत्री राऊत ने बताया कि राज्य के सभी बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना है। इसके लिए मैंने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस संबंध में तीन माह के भीतर रिपोर्ट सौपे। ऊर्जा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हम सस्ती बिजली के लिए सभी संभावनाओं का पता लगाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्पादन खर्च में कमी और बकाया बिजली बिलों की वसूली से सस्ती बिजली दी जा सकती है। 

औद्योगिक बिजली भी हो सकती है सस्ती

गौरतलब है कि राज्य में बिजली उपभोक्ताओं पर 36 हजार करोड़ रुपए बकाया है, इसमें कृषि कनेक्शन वाले ज्यादा उपभोक्ता शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि घरेलू बिजली के साथ ही हम औद्योगिक बिजली की दरे कम करने पर विचार करेंगे। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त कर दी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को इसका फायदा मिलने की संभावना जताई जा रही है।  
 

Created On :   7 Feb 2020 3:26 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story