- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पूछा - आईएनएस विक्रांत को बचाने के...
पूछा - आईएनएस विक्रांत को बचाने के लिए जो पैसे जमा किए थे, वह कहां गए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने भूमि घोटाला मामले में कार्रवाई के बाद शिवसेना सांसद संजय राऊत ने बुधवार को भाजपा नेता किरीट सोमैया पर हमला बोला। उन्होंने सोमैया पर आरोप लगाते हुए पूछा कि आईएनएस विक्रांत को बचाने के लिए जो पैसे जमा किए थे वह कहां गए। राऊत ने कहा कि वर्ष 2019 में भाजपा ने आईएनएस विक्रांत को बचाने के लिए मुहिम चलाई थी और लोगों से पैसे जमा किए थे। पैसे राजभवन में जमा होने थे और किरीट सोमैया ने तब राजभवन में पैसे जमा करने की बात की थी, लेकिन जब राजभवन से जानकारी मांगी तो ऐसे किसी पैसे की जानकारी नहीं मिली। संजय राउत ने दावा किया कि ये 57 करोड़ रुपये का घोटाला है और सोमैया ने राजभवन में जमा किए हुए पैसे अपने बिजनेस के लिए इस्तेमाल किए।
राऊत ने कहा कि यह घोटाला केवल एक घोटाला नहीं बल्कि एक राष्ट्रदोह है। उन्होंने कहा कि इस मामले में केन्द्र सरकार ने किरीट सोमैया को बचाया, ताकि वह महाराष्ट्र की आघाडी सरकार पर झूठे आरपो लगाते रहें। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह मामले की सीबीआई और आयकर विभाग से जांच करवाएं।
Created On :   6 April 2022 10:06 PM IST