- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राऊत बोले - भगवान राम जानते हैं...
राऊत बोले - भगवान राम जानते हैं अयोध्या से शिवसेना का संबंध
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के आरोपों पर जवाबी हमला बोला है। राऊत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शिवसेना का भाजपा के साथ 25 साल गठबंधन में सड़ने वाला नया बयान नहीं दिया है। राज्य में जब फडणवीस मुख्यमंत्री थे उस समय ही उद्धव ठाकरे ने शिवसेना पक्ष प्रमुख के रूप में गोरेगांव की सभा में शिवसेना का 25 साल गठबंधन में सड़ने वाला बयान दिया था। शिवसेना अपने इस बयान पर अब भी कायम है। राऊत ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले से नहीं हो रहा है बल्कि बल्कि सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर निर्माण का आदेश दिया है। इसके बदले में भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को बाद में राज्यसभा में भेजने का फैसला किया। राम जन्मभूमि के आंदोलन में शिवसेना का कोई योगदान नहीं होने वाले फडणवीस के बयान पर कोई चाहे कुछ भी कह ले। लेकिन इतिहास और दस्तावेजों को कोई झुठलाया नहीं जा सकता है। इस मामले में बालासाहब ठाकरे समेत कई शिवसेना के नेताओं को आरोपी बनाया गया था। राऊत ने कहा कि अयोध्या से शिवसेना का क्या संबंध है यह भगवान राम का मालूम है। राऊत ने कहा कि भाजपा की स्थापना साल 1980 में हुई थी। जबकि शिवसेना की स्थापना साल 1966 में हो गई थी। भाजपा के जन्म से पहले शिवसेना के नगरसेवक और विधायक निर्वाचित हो चुके थे। उस समय फडणवीस का भी जन्म नहीं हुआ था। शिवसेना की ओर से औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम न बदलने वाले फडणवीस के बयान पर राऊत ने कहा कि वे भी पांच साल प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर क्यों नहीं किया? उत्तर प्रदेश में शिवसेना के उम्मीदवारों के जमानत जब्त होने के फडणवीस के बयान पर राऊत ने कहा कि पिछले 40 सालों में केरल से पश्चिम बंगाल तक के राज्यों में भाजपा के कितने उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई ? इसका इतिहास खंगाला गया तो भाजपा को महंगा पड़ेगा।
Created On :   24 Jan 2022 11:46 PM IST