राऊत बोले - देखना, एक दिन फडणवीस भी मातोश्री आएंगे

Raut said - one day Fadnavis will also come to Matoshree
राऊत बोले - देखना, एक दिन फडणवीस भी मातोश्री आएंगे
राऊत बोले - देखना, एक दिन फडणवीस भी मातोश्री आएंगे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के ‘न घर का न घाट का’ वाले बयान पर पलटवार किया है। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि फडणवीस को लगता है कि मेरी वहज से भाजपा की सरकार और सत्ता चली गई। इस कारण वे मुझ पर निशाना साध रहे हैं। मगर मैं उनकी वेदना और दुख को समझता हूं। इसलिए मैं उनकी आलोचनाओं को गंभीरता से नहीं लेता हूं। फडणवीस मेरे मित्र हैं और रहेंगे। 

राऊत ने कहा कि यह अच्छी बात है कि विपक्ष के नेता फडणवीस धीरे-धीरे जमीन पर आ रहे हैं। मुझे अच्छा लगा कि फडणवीस राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मिले। वे राकांपा नेता एकनाथ खडसे के घर पर भाजपा सांसद रक्षा खडसे से मिलने गए थे। एक दिन फडणवीस मातोश्री भी आएंगे। हम चुनाव के समय देख लेंगे कि क्या करना है, लेकिन अभी एक-दूसरे के खिलाफ छींटाकशी का कोई मतलब नहीं है। इससे पहले मंगलवार को फडणवीस ने जलगांव के मुक्ताईनगर में कहा था कि राऊत की स्थिति ‘न घर का न घाट का’ वालीहै। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से यह भी कहा था कि राऊत शिवसेना के हैं या राकांपा यही बात किसी को नहीं पता है। 

 

Created On :   2 Jun 2021 8:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story