राऊत बोले- शिवसेना का ही होगा पांच साल तक सीएम, जनता की इच्छा उद्धव के सिर हो ताज

Raut said - Shiv Sena will have CM for five years
राऊत बोले- शिवसेना का ही होगा पांच साल तक सीएम, जनता की इच्छा उद्धव के सिर हो ताज
राऊत बोले- शिवसेना का ही होगा पांच साल तक सीएम, जनता की इच्छा उद्धव के सिर हो ताज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश की नई सरकार में पांच साल तक मुख्यमंत्री पद पार्टी के पास रहेगा। राऊत ने कहा कि राऊत ने कहा कि राज्य की नई सरकार में पांच साल तक शिवसेना का मुख्यमंत्री रहेगा। मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस तीनों दलों के शीर्ष नेताओं की सहमति बन गई है। शुक्रवार को राऊत ने कहा कि प्रदेश की जनता की इच्छा और लाखों शिवसैनिकों की भावना है कि शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने। हमें विश्वास है कि उद्धव हमारी भावनाओं का आदर करेंगे। राऊत ने अगले 2 दिनों में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस सरकार का नेतृत्व शिवसेना करेगी। मुख्यमंत्री पद की रेस से युवा सेना प्रमुख व विधायक आदित्य ठाकरे के बाहर होने पर राऊत ने कहा कि आदित्य का नेतृत्व महाराष्ट्र को चाहिए लेकिन तीन दिलों की साझा सरकार का नेतृत्व उद्धव करें। ऐसी मांग तीनों दलों के प्रमुख नेताओं की है। मुख्यमंत्री पद को लेकर रेस में होने के सवाल पर राऊत ने कहा कि मैंने पार्टी में हमेशा शिवेसना प्रमुख बालासाहब ठाकरे का शिवसैनिक बनकर काम किया है। हम सब चाहते हैं कि उद्धव ही मुख्यमंत्री बने। 

अब भाजपा के ऑफर का समय खत्म

भाजपा की तरफ से शिवसेना को मुख्यमंत्री पद देने की तैयारी के सवाल पर राऊत ने कहा कि अब ऑफर का समय खत्म हो गया है। शिवसेना ने स्वाभिमान से यह फैसला किया है। इससे पहले राकांपा के सांसद सुनील तटकरे ने कहा था कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद राकांपा को मिले। 

Created On :   22 Nov 2019 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story