मुफ्त बिजली योजना को लेकर सीएम-डीसीएम से चर्चा करेगे राऊत, अजित ने की थी आलोचना 

Raut will discuss CM-DCM about free electricity scheme, Ajit criticized
मुफ्त बिजली योजना को लेकर सीएम-डीसीएम से चर्चा करेगे राऊत, अजित ने की थी आलोचना 
मुफ्त बिजली योजना को लेकर सीएम-डीसीएम से चर्चा करेगे राऊत, अजित ने की थी आलोचना 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक मुफ्त में बिजली देने के मुद्दे पर ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत ने कहा है कि उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने वित्त मंत्री की भूमिका में मुफ्त में बिजली नहीं देने वाला बयान दिया होगा। लेकिन मैं 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त में देने वाली भूमिका पर कायम हूं। इस बारे में मैं फैसला लूंगा। लेकिन इस फैसले में अभी समय है। राऊत ने कहा कि 100 यूनिट तक मुफ्त में बिजली देने के संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित के साथ चर्चा होगी। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि इस फैसले के बारे में कोई विवाद होगा। राऊत ने कहा कि राज्य में तीन दलों की सरकार है। महाविकास आघाडी सरकार में कांग्रेस सहयोगी दल है। जनहित के फैसले लिए जाएंगे भले ही वो कटु क्यों न हो। राऊत ने कहा कि गरीबों को न्याय देने का विचार कांग्रेस का है। इसलिए हम यह फैसला करेंगे। 

दिल्ली की तर्ज पर मिले 200 यूनिट फ्री बिजलीः गजभिए

एक तरफ जहां राकांपा के वरिष्ठ नेता व उपमुख्यमंत्री अजित पवार 100 यूनिट मुफ्त बिजली दिए जाने का विरोध कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी ही पार्टी के विधायक प्रकाश गजभिए चाहते हैं कि दिल्ली की तर्ज पर 100 यूनिट नहीं बल्कि 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाए। इस संबंध में गजभिए ने मंगलवार को विद्युत नियामक आयोग (एमईआरसी) के अध्यक्ष मुकेश खुल्लर से मुलाकात कर उन्हें पत्र सौपा। उन्होंने कहा कि सरकारी बिजली कंपनी पांचवी बार बिजली की कीमतें बढ़ाने जा रही है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र में बिजली मंहगी है। महाराष्ट्र में सरप्लस बिजली होने के बावजूद यहां बिजली इतनी मंहगी क्यों है, यह समझ से परे है।

Created On :   11 Feb 2020 3:18 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story