नेताओं में जुबानी जंग : राऊत की ललकार- ईडी को भेजेंगे 120 नेताओं के नाम, फडणवीस बोलो - हमें भी लिस्ट का इंतजार रहेगा

Rauts challenge - will Send 120 leaders names to the ED
नेताओं में जुबानी जंग : राऊत की ललकार- ईडी को भेजेंगे 120 नेताओं के नाम, फडणवीस बोलो - हमें भी लिस्ट का इंतजार रहेगा
नेताओं में जुबानी जंग : राऊत की ललकार- ईडी को भेजेंगे 120 नेताओं के नाम, फडणवीस बोलो - हमें भी लिस्ट का इंतजार रहेगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से नोटिस भेजे जाने पर सत्ताधारी शिवसेना और विपक्षी दल भाजपा के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। बुधवार को शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध के तहत चल रही ईडी की जांच पूरी होने दीजिए। इसके बाद मैं देश में सत्ताधारी पार्टी के 120 प्रमुख नेताओं की सूची ईडी और केंद्रीय वित्त मंत्रालय के पास भेजूंगा। तब मैं देखूंगा कि ईडी जांच के लिए किसको बुलाती है। 

पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि मैं भी ईडी की नोटिस का इंतजार कर रहा हूं। मुझे तथा उपमुख्यमंत्री अजित पवार या फिर महाविकास आघाड़ी के प्रमुख नेताओं को ईडी की नोटिस मिली तो हमें आश्चर्य नहीं होगा। मुझे पता चला है कि पुरानी बातों को खंगाला जा रहा है। इस बीच राऊत ने विपक्ष को धमकी दी। उन्होंने कहा कि हम जांच से नहीं डरते हैं। जांच से डरने का कोई कारण नहीं है। अब जांच से विपक्ष को डरना चाहिए। महाराष्ट्र में हमारी सरकार है। यह बात ध्यान रखिए। यह भी न भूलिए कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हैं। इसलिए जांच से कौन डर रहा है यह जल्द ही समझ में आ जाएगा। प्रदेश में बदले की भावना की राजनीति लंबे समय तक नहीं चलेगी। आज विपक्ष पत्ते पीस रहा है लेकिन दांव को हम उल्टा करेंगे।  

हमें राऊत की सूची का इंतजार रहेगाः फडणवीस

इसके जवाब में विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमें राऊत की सूची का इंतजार हैं। राऊत भाजपा नेताओं की सूची ईडी को भेज दें। जबकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि राऊत का हाथ-पैर अथवा मुंह किसी ने बांधकर नहीं रखा है। राऊत का मुंह तो लगातार चालू हैं। उनका मुंह तो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी बंद नहीं करा सकते। राऊत के कारण शिवसेना को कितना नुकसान हुआ है यह चुनाव में समझ आएगा। 

 

Created On :   25 Nov 2020 9:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story