राऊत का दावा - 100 करोड़ के टॉयलेट घोटाले में शामिल हैं सोमैया

Rauts claim - Somaiya is involved in 100 crore toilet scam
राऊत का दावा - 100 करोड़ के टॉयलेट घोटाले में शामिल हैं सोमैया
जल्द पर्दाफाश! राऊत का दावा - 100 करोड़ के टॉयलेट घोटाले में शामिल हैं सोमैया

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  युद्धपोत आईएनएस विक्रांत के नाम पर हेराफेरी करने के आरोपों के बाद शिवसेना सांसद संजय राऊत ने भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया के खिलाफ एक और गंभीर आरोप लगाया है। शुक्रवार को मुंबई में राऊत ने दावा किया कि सोमैया और उनके परिवार ने 100 करोड़ रुपए से अधिक राशि का टॉयलेट घोटाला किया है। उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही इस घोटाले को उजागर करूंगा। सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया के युवा प्रतिष्ठान के नाम पर यह घोटाला किया गया है। जिसमें मीरा-भायंदर मनपा सहित महानगर पालिकाओं की निधि को फर्जी बिल दिखाकर मंजूर कराया गया है।

राऊत ने कहा कि सोमैया टॉयलेट घोटाले का सबूत मांगेंगे। लेकिन उन्हें पता है कि सबूत कहां पर हैं और इस घोटाले की रिपोर्ट क्या है। राऊत ने कहा कि सोमैया के टॉयलेट घोटाले के बारे में विधान सभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस को टिप्पणी करनी चाहिए। राऊत के इस आरोपों पर सोमैया ने पलटवार किया है। सोमैया ने कहा कि जिस दिन राऊत टॉयलेट घोटाले के बारे में मेरे खिलाफ पुलिस स्टेशन और अदालत में दस्तावेज सौंपेंगे उस दिन मैं उनके आरोपों का जवाब दूंगा। क्योंकि राऊत मेरे खिलाफ एक दर्जन भर आरोप कर चुके हैं पर उन्होंने कोई सबूत पेश नहीं किया है।

सोमैया को जेल में जाना ही पड़ेगा

इसके पहले राऊत ने सोमैया के खिलाफ युद्धपोत आईएनएस विक्रांत को बचाने के लिए जुटाए गए पैसों की हेराफेरी करने का आरोप लगाया था। आईएनएस विक्रांत मामले में सोमैया को अंतरिम अग्रिम जमानत मिली है। इस पर नाशिक में राऊत ने कहा कि सोमैया को अंतरिम अग्रिम जमानत मिलगई है। लेकिन इस मामले में आरोप पत्र दाखिल होने के बाद उन्हें जेल जाना पड़ेगा। राऊत ने दावा करते हुए कहा कि सोमैया ने मुंबई बम धमाके के आरोपी दाऊद इब्राहिम के जितना बड़ा अपराध किया है। युद्धपोत को बचाने के नाम पर जुटाए गए पैसों की हेराफेरी करना देशद्रोह है। 


 

Created On :   15 April 2022 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story