- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिवसेना को न बुलाने पर राऊत की...
शिवसेना को न बुलाने पर राऊत की सफाई, शरद पवार ने नहीं बुलाई विपक्षी दलों की बैठक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के दिल्ली के आवास पर मंगलवार को हुई राष्ट्र मंच की बैठक में शिवसेना को न बुलाए जाने पर पार्टी सांसद संजय राऊत ने कहा कि मैं यह मानने को तैयार नहीं है कि पवार ने विपक्ष की बैठक बुलाई है। बैठक में कांग्रेस, बसपा, शिवसेना सहित विपक्ष के कई दल नहीं थे। राऊत ने कहा कि पवार ने मुझे फोन पर बताया है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा के संगठन ‘राष्ट्र मंच’ के सदस्यों की बैठक है। ‘राष्ट्र मंच’ के सदस्य पवार से सलाह लेने के लिए गए होंगे। इसलिए मुझे यह बैठक बहुत अधिक महत्वपूर्ण नहीं लगती है। राऊत ने कहा कि ‘राष्ट्र मंच’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोधी है इसका मतलब यह नहीं है कि तीसरा गठबंधन बन रहा है। पवार और ‘राष्ट्र मंच’ ने यह नहीं कहा है कि यह बैठक कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए और मोदी के विरोध में है।
पवार के पेरोल पर हैं राऊत- पाटील
प्रदेश भाजपा चंद्रकांत पाटील ने कहा कि शिवसेना सांसद राऊत को पवार के पेरोल पर रहने के बजाय शिवसैनिकों की भावनाओं को व्यक्त करना चाहिए। शिवसैनिकों का मानना है कि शिवसेना का राकांपा और कांग्रेस से अनैतिक गठबंधन है। इसके जवाब में राऊत ने कहा कि पवार और शिवसेना के एक साथ आने से भाजपा सत्ता के बाहर बैठी है। मैं पाटील का दुख समझ सकता हूं।
Created On :   22 Jun 2021 9:16 PM IST