राऊत का ट्वीट : सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या जाएंगे उद्धव

Rauts tweet: Uddhav will go to Ayodhya on completion of 100 days of government
राऊत का ट्वीट : सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या जाएंगे उद्धव
राऊत का ट्वीट : सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या जाएंगे उद्धव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस और राकांपा के समर्थन से आघाड़ी सरकार चला रहे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या जाएंगे। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि राम के दर्शन कर आगे की दिशा तय की जाएगी। बता दें कि उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। आगामी 6 मार्च को उनकी सरकार के 100 दिन पूरे होंगे। इससे पहले ट्वीट में राऊत ने लिखा कि ‘प्रभू श्री राम की कृपा, सरकार पुरजोर तरीके से काम करने में जुट गई है और पांच साल पूरे करेगी।’ एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा है ‘चलो अयोध्या, सत्ता में 100 दिन पूरे होने के बाद उद्धव ठाकरे अयोध्या जाएंगे। 

लोगों ने पूछा ‘सोनिया से इजाजत ली है क्या

हालांकि इस ट्वीट के बाद उन्हें ट्रोल भी किया जाने लगा। ज्यादातर यूजर्स ने लिखा है कि क्या उन्होंने सोनिया गांधी से इसकी इजाजत ली है। सीट बंटवारे को लेकर भाजपा से खींचतान के बीच उद्धव ठाकरे 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी अयोध्या गए थे। उन्होंने फिर अयोध्या आने का वादा किया था। भाजपा के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर खींचतान शुरू हुई और बदली हुई परिस्थितियों में शिवसेना ने महाराष्ट्र में कांग्रेस और राकांपा के साथ मिलकर सरकार बना ली।

माना जा रहा था कि कांग्रेस और राकांपा के दबाव के चलते हिंदुत्व के मुद्दे पर नर्म रुख अपना रही शिवसेना अयोध्या और राम मंदिर से दूरी बना कर रखेगी। लेकिन शायद पार्टी को अपना वोट बैंक छिनने का डर सताने लगा है। अटकलें हैं कि मराठी कार्ड न चलने के बाद राज ठाकरे भी हिंदुत्व के मुद्दे पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं। भाजपा पहले ही हिंदुत्व की विचारधारा को लेकर शिवसेना पर हमले कर रही है। ऐसे में उद्धव अयोध्या का दौरा कर हिंदुत्व के मुद्दे पर अब भी खड़े दिखाने की कोशिश करेंगे। 

Created On :   22 Jan 2020 8:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story