फीस न भरने पर बच्चों को शिक्षा से वंचित करने वाले स्कूलों की मान्यता होगी रद्दः गायकवाड़

Recognition of schools will be canceled if children deprive with education for non-payment of fees : Gaikwad
फीस न भरने पर बच्चों को शिक्षा से वंचित करने वाले स्कूलों की मान्यता होगी रद्दः गायकवाड़
फीस न भरने पर बच्चों को शिक्षा से वंचित करने वाले स्कूलों की मान्यता होगी रद्दः गायकवाड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने फीस न भर पाने के कारण विद्यार्थियों को शिक्षा से वंचित रखने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द करने की कड़ी चेतावनी दी है। गायकवाड़ ने शिक्षा अधिकारियों को गैर कानूनी कृत्य करने वाले स्कूलों को मान्यता रद्द कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं। बुधवार को स्कूली शिक्षामंत्री ने कहा कि शिक्षा संस्थान और स्कूल प्रबंधन किसी भी विद्यार्थी पर फीस भरने के लिए दवाब नहीं डाल सकते हैं। फीस भरने के लिए दबाव डालने वाले और विद्यार्थियों को स्कूल से निकालने की शिकायत आने पर संबंधित स्कूलों की मान्यता रद्द करने का प्रस्ताव पेश किया जाए। ऐसे स्कूलों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

गायकवाड़ ने कहा कि फीस न भरने वाले विद्यार्थियों को कुछ स्कूल शिक्षा से वंचित रख रहे हैं। स्कूल विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षा में प्रवेश नहीं दे रहे हैं और विद्यार्थियों को उनके घर के पते पर स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र भेज जा रहे। शिक्षा का अधिकार कानून के तहत हर विद्यार्थी को शिक्षा का अधिकार है। ऐसे में स्कूल इस तरह का कृत्य नहीं कर सकते हैं। गायकवाड़ ने कहा कि कोरोना महामारी में कई अभिभावकों की नौकरी चली गई है। जबकि कई लोगों को व्यवसाय में अड़चन पैदा हो गई है। इससे आर्थिक संकट के कारण अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक शुल्क भरने में मुश्किलें आ रही हैं। इस कारण कई अभिभावकों ने बच्चों की फीस नहीं भरी है। लेकिन विद्यार्थियों को शिक्षा से वंचित रखना उचित नहीं है। 

Created On :   30 Jun 2021 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story