वाझे की ही है बरामद मर्सिडीज बेंज, फडणवीस बोले - NIA करे हीरेनकांड हत्या की जांच

Recovered Mercedes Benz owner is Waze, NIA team investigate Case
वाझे की ही है बरामद मर्सिडीज बेंज, फडणवीस बोले - NIA करे हीरेनकांड हत्या की जांच
वाझे की ही है बरामद मर्सिडीज बेंज, फडणवीस बोले - NIA करे हीरेनकांड हत्या की जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अंबानी धमकी मामले में बरामद की गई मर्सिडीज बेंज कार सचिन वाझे की ही है इस बात की पुष्टि हो गई है। एनआईए की टीम को तलाशी के दौरान वाझे के बैग से गाड़ी से जुड़े कागजात मिले हैं, जिससे पता चलता है कि उसने कार्स 24 वेबसाइट से इसे इसी साल जनवरी महीने में खरीदा था। एनआईए को कार की चाबी भी मिल गई है। कार के पहले मालिक ने भी इसे कार्स 24 को बेंचने की जानकारी दी है। वहीं सीआईयू में तैनात एपीआई रियाज काजी से लगातार चौथे दिन एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है। सीआईयू में तैनात तीन कांस्टेबलों से भी पूछताछ की जा रही है। एनआईए सचिन वाझे को लेकर उन ठिकानों पर जा रही है, जहां-जहां वह अपराध के दौरान गया था। एनआईए की टीम बुधवार शाम वाझे को लेकर माहिम सी फेस पर पहुंची थी यहां से उसे ठाणे स्थित उस साकेत सोसायटी में ले जाया गया जहां वाझे परिवार के साथ रहता है। एंटीलिया के बाहर बरामद हुई विस्फोटक लदी स्कॉर्पियो कार को वाझे ने गाड़ी चोरी की झूठी शिकायत लिखे जाने के बाद साकेत सोसायटी में ही खड़ी की थी। बाद में सीआईयू के पुलिसकर्मियों की मदद से सोसायटी में लगे सीसीटीवी फुटेज हासिल कर उसे नष्ट भी कर दिए गए थे। एनआईए की टीम उसे अपराध से जुड़े दूसरे ठिकानों पर भी ले जाएगी।  

Created On :   17 March 2021 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story