- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Recovery of 118 crores is a big challenge for Mahavitaran
दैनिक भास्कर हिंदी: 118 करोड़ की वसूली महावितरण के लिए बड़ी चुनौती

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के तीन विभागों से 118 करोड़ की बिजली बिल की वसूली महावितरण के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। शहर के संवेदनशील जगहों पर वसूली के लिए गए महावितरण कर्मचारी पहले ही पिट चुके है। महावितरण का उद्देश्य 100 प्रतिशत बिल की वसूली है। वसूली के लिए गए कर्मचारियों के साथ अभी तक पुलिस बंदोबस्त नहीं था। मारपीट की वारदातों के बाद कर्मचारी पुलिस बंदोबस्त की जरूरत महसूस कर रहे है। महावितरण ने 8 सितंबर से शहर के महल, गांधीबाग व सिविल लाइन्स विभाग की जिम्मेदारी फिर से अपने हाथ में ली। इन तीन विभागों से लगभग 118 करोड़ की बिजली बिल की वसूली करनी है।
तीन जगह पिट चुके है महावितरण कर्मचारी
महावितरण ने ये जिम्मेदारी संबंधित एरिया के कर्मचारियों पर डाली है। शहर में मोमिनपुरा, बड़ा ताजबाग, ठाकुर प्लाट, भालदारपुरा, इमामवाडा, जाटतरोडी, रामबाग समेत दर्जनों ऐसे क्षेत्र है, जो बिल की वसूली के मामले में काफी संवेदनशील माने जाते है। महावितरण की तरफ से हाल ही में जो बकाया बिल की वसूली हुई, इसमें पुलिस का साथ नहीं लिया गया। यानी महावितरण ने पुलिस बल के लिए न गुजारिश की न शुल्क भरकर पुलिस बल मांगा। मोमिनपुरा, भालदारपुरा आैर सिरसपेठ में कर्मचारियों से हुई मारपीट की वारदातों के समय पुलिस बल की मौजुदगी नहीं थी। पिटाई से आहत कर्मचारी डरे-सहमे है। इसका कारण यह है कि इन्हें अब आैर संवेदनशील जगहों से भी वसूली करनी है। बगैर पुलिस बल के फिर हाथापाई होने का डर इन्हें सता रहा है।
मनपा व नासुप्र लेती है पेड बंदोबस्त
मनपा व नागपुर सुधार प्रन्यास की तरफ से नियमितरूप से अधिक्रमण विरोधी कार्रवाई जारी रहती है। कई बार टकराव व झडप की घटनाआें के बाद मनपा व नासुप्र पेड पुलिस बंदोबस्त ले रही है। मनपा कई सालों से पुलिस बंदोबस्त का भुगतान कर रही है। नासुप्र भी पेड बंदोबस्त ले रही है। पुलिस बल की मौजुदगी के कारण मनपा व नासुप्र का तोड़ू दस्ता निर्णायक कार्रवाई कर रहा है।
जरूरत पड़ने पर पेड बंदोबस्त भी लेंगे
हम पूरीतरह महावितरण के कर्मचारियों के साथ हैै। कर्मचारियों का मनोबल किसी सूरत में कम नहीं होने देंगे। पुलिस विभाग से कार्रवाई के दौरान जवान उपलब्ध कराने की गुजारिश करेंगे। गुजारिश से काम नहीं हुआ तो पेड (शुल्क भरकर) बंदोबस्त लेंगे। हालात को देखकर काम होगा। जहां पुलिस बंदोबस्त जरूरी है, वहां जरूर लेंगे। महल, गांधीबाग व सिविल लाइन्स ऐसे तीन विभागों से बिल की बकाया वसूली करना प्राथमिकता है।
-दिलीप घुगल, प्रभारी प्रादेशिक संचालक व मुख्य अभियंता महावितरण नागपुर.
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: रूफटॉप सोलर एनर्जी प्लांट पर महावितरण की याचिका खारिज, रूफटॉप मीटरिंग लगान वालों को बड़ी राहत
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन गुना स्थायी शुल्क बढ़ाने की तैयारी में महावितरण,बढ़ेगा 8 पैसे प्रति यूनिट स्थायी शुल्क
दैनिक भास्कर हिंदी: महावितरण 16 से 36 प्रतिशत तक बढ़ा सकता है विद्युत दर, प्रपोजल का संगठनों ने किया विरोध