फाईव स्टार होटल से चलाता था वसूली रैकेट, सबूत जुटाने में जुटी एनआईए

Recovery racket was run from Five Star Hotel, NIA started collecting evidence
फाईव स्टार होटल से चलाता था वसूली रैकेट, सबूत जुटाने में जुटी एनआईए
फाईव स्टार होटल से चलाता था वसूली रैकेट, सबूत जुटाने में जुटी एनआईए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एंटीलिया विस्फोटक और मनसुख हिरन हत्याकांड के बाद अब वसूली रैकेट में भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को कई सबूत मिलने लगे हैं। शुक्रवार को एनआईए ने उस क्लब के मालिक से पूछताछ की जहां पर गुरूवार को छापेमारी की गई थी। गिरगांव इलाके के कल्चर हाउस नाम के रेस्त्रां के भीतर यह पब है। एनआईए को जानकारी मिली थी कि इस सोशल क्लब में मामले का मुख्य आरोपी सचिन वाझे नियमित रुप से आता जाता था और यहां वह कई लोगों के साथ बैठकें करता था। इस सोशल क्लब का मालिक देवी सेठ जैन दोपहर 11 बजे के करीब एनआईए के ऑफिस पहुंचा था, जबकि उसे शाम साढ़े चार बजे पूछताछ और बयान दर्ज करने के बाद छोड़ दिया गया। जांच एजेंसी को शक है कि क्लब के मालिका के मामले में गिरफ्तार बुकी नरेश गोर और निलंबित पुलिस कांस्टेबल विनायक शिंदे से संबंध हैं। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि वाझे क्रिकेट सट्टेबाजों से नियमित रुप से पैसों की उगाही करता था बदले वे उन्हें संरक्षण देता था। वहीं सीआईयू में वाझे के साथ काम करने वाले पुलिस अधिकारियों रियाजुद्दीन काजी और प्रकाश होवाल भी शुक्रवार को एनआईए के ऑफिस में पहुंचे थे। एनआईए को शक है कि मामले में वाझे के इशारे पर दोनों ने अपराध से जुड़े सबूत मिटाने में उसकी मदद की थी। दोनों से पहले भी कई बार पूछताछ की जा चुकी है। 

फाईव स्टार होटल से चलाता था वसूली रैकेट

जांच एजेंसी को इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि वाझे दक्षिण मुंबई के पंच सितारा ट्राइडेंट होटल से ही अपना वसूली रैकेट चलाता था। जहां एक कारोबारी के जरिए 12 लाख रुपए में होटल का कमरा 100 दिनों के लिए बुक कराया गया था। वहीं मामले में वाझे के साथ होटल के सीसीटीवी में नजर आई महिला से भी एनआईए अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं लेकिन महिला को गिरफ्तार करने या हिरासत में लेने की खबरों को अधिकारियों ने गलत बताया।

 


 

Created On :   2 April 2021 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story