रेड अलर्ट : 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, भूस्खलन से एक ही परिवार के पांच की मौत

Red Alert: Heavy rain warning in 24 hours, landslide kills five of the same family
रेड अलर्ट : 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, भूस्खलन से एक ही परिवार के पांच की मौत
रेड अलर्ट : 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, भूस्खलन से एक ही परिवार के पांच की मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर व उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश से हादसों में मौतों का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। मुंबई से सटे ठाणे शहर के कलवा में घोलाई नगर के दुर्गा चाल परिसर में पहाड़ी का टुकड़ा नीचे स्थित एक घर पर जा गिरा जिससे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो बच्चो को मलबे से जख्मी अवस्था में बाहर निकाला गया है। ठाणे मनपा आपदा प्रबंधन के प्रमुख संतोष कदम के बताया कि सोमवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पहाड़ी का एक टुकड़ा नीचे गिरा जिसकी चपेट में तीन घर आये जिसमे से एक घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ। उस वक्त इस घर में रहने वाले यादव परिवार के सदस्य सो रहे थे। मृतकों में 45 वर्षीय प्रभु यादव,40 वर्षीय विद्यावती देवी ,12 वर्षीय रवि किशन ,10 वर्षीय सिमरन और 3 वर्षीय संध्या शामिल है। जबकि 18 साल के अचल और 5 सील की प्रीति को घायलावस्था में  अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई समेत कोंकण क्षेत्र के अन्य जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए इन इलाकों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।   गौरतलब है कि मुंबई और उसके पड़ोसी जिलों ठाणे, पालघर और रायगढ़ में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। शनिवार-रविवार को मूसलाधार बारिश के कारण मुंबई में 30 लोगों की मौत हो गयी थी।आईएमडी ने सोमवार अपराह्न एक ताजा पूर्वानुमान में कोंकण क्षेत्र के मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के अलावा पुणे, सतारा और कोल्हापुर के लिए ‘रेड अलर्ट" जारी करते हुए अगले 24 घंटों के दौरान इन इलाकों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका जताई है। इसके अलावा आईएमडी ने इन जिलों के लिए 20 से 23 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
 

Created On :   19 July 2021 4:10 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story