बहू ने शराब लाकर देने से किया इंकार, गुस्से में ससुर ने पिला दिया कीटनाशक 

Refused to bring alcohol, angry father-in-law tried to kill her
बहू ने शराब लाकर देने से किया इंकार, गुस्से में ससुर ने पिला दिया कीटनाशक 
बहू ने शराब लाकर देने से किया इंकार, गुस्से में ससुर ने पिला दिया कीटनाशक 

डिजिटल डेस्क, पुणे। ससुर को शराब लाकर देने से इंकार करना एक महिला को भारी पड़ गया। तैश में आकर ससुर ने अपनी बहू को कीटनाशक पिला जान से मारने की कोशिश की। आलंदी में रहने वाली अनिता के पति संतोष की मुंबई में एक हादसे के दौरान मौत हो चुकी है। पति के निधन के बाद वो अपने इकलौते बेटे के साथ ससुराल में ही रहने ली। कुछ समय बाद अनिता और ससुरालवालों में जमीन को लेकर विवाद शुरु हो गया। आरोप है कि ससुरालवाल उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। अक्सर घर छोड़ने के लिए उसपर दबाव बनाया जाने लगा। लेकिन वो बेटे के लिए सहती रही। 

 

हद तो तब ही हो गई, जब 15 जनवरी को ससुरालवालों ने उसे फिर प्रतंड़ित किया। अनिता के ससुर ने उसे शराब लाकर देने के लिए कहा। जिसे सुनकर अनिता ने साफ इनकार किया। इससे गुस्साए ससुर ने अपनी दो बेटियों और पत्नी के साथ मिलकर अनिता से मारपीट की और उसे कीटकनाशक पिला दिया। अनिता जैसे तैसे अस्पताल पहुंची। वो डरी सहमी थी, आखिरकार उसने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने का फैसला लिया। गुरूवार को उसने सास, ससुर और दो ननदों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके अनुसार चारों पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। लेकिन अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। 

 

 

Created On :   24 Jan 2019 7:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story