- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- स्नातक मतदाताओं का 6 नवंबर तक...
स्नातक मतदाताओं का 6 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन मुश्किल, तिथि बढ़ाई जाए
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जागृत नागरिक मंच के एक शिष्टमंडल ने भूषण मून के नेतृत्व में विभागीय आयुक्त डा. संजीवकुमार से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि स्नातक निर्वाचन के लिए मतदाता के पंजीयन की अंतिम तिथी 6 नवंबर रखी गई है। इस तारीख तक सभी पंजीयन होना मुश्किल है, अत: तारीख को आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में पूर्व में पंजीकृत 2 लाख 89 हजार स्नातक मतदाता थे।
अधिसूचना के मुताबिक पूर्व की मतदाता सूचि निरस्त कर दी गई है। इससे पुराने मतदाताओं को पुन:पंजीकरण कराना होगा। इसके अलावा पिछले 3 वर्षों में लाखों नए स्नातक हुए है, जिन्हें मतदाता सूची में जोड़ा जाना है। 24 अक्टूबर तक आम चुनाव की प्रक्रिया चलती रही। इसके चलते स्नातक मतदाता पंजीयन से जुड़े अधिकारी, राजकीय पक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता आदि आम चुनाव में व्यस्त रहे। इससे काफी कम संख्या में स्नातक मतदाताओं का पंजीयन हो सका है। अभी भी लाखों मतदाताओं का पंजीयन होना बाकी है। इसके लिए 6 नवंबर तक का समय नकाफी है। अत: स्नातक मतदाता पंजीयन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाया जाए। शिष्टमंडल में आर. एस. आंबुलकर, पुरुषोत्तम गायकवाड़, हरीष जानोरकर, डी. एम. बेलेकर, रामभाऊ बागड़े, राजकुमार मेश्राम, आनंदराव उके, शिवशंकर खरे, रमेश सोगे शामिल थे।
डा. भोयर अंतरराष्ट्रीय डा. बाबासाहब आंबेडकर साहित्य पुरस्कार से सम्मानित
विश्व आंबेडकरवादी साहित्य महामंडल की ओर से थाईलैंड के बेंकाक शहर में 8 नवंबर से दो दिवसीय विश्व आंबेडकर वादी साहित्य सम्मेलन का याओजन किया जा रहा है। उद्घाटन सत्र में प्रसिद्ध कवि व लेखक डा. बलवंत भोयर को अंतरराष्ट्रीय डा. बाबासाहब आंबेडकर साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर डा. भोयर मराठी भाषा में लिखित डा. बाबासाहब आंबेडकर की भाषा व लेखन शैली का विमोचन भी अतिथियों के हस्ते होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन मलेशिया के विश्वप्रसिद्ध लेखक व विचारक डा. डी. के. पंजामूर्ती करेंगे। अध्यक्षता भारत के प्रसिद्ध लेखक व विचारक प्रा. दीपककुमार खोब्रागडे करेंगे। स्वागताध्यक्ष पुणे से सांसद अमर साबले हैं।
उद्घाटन सत्र में डा. भोयर को सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति डा. के. जी बालकृष्णन के हस्ते सम्मानित किया जाएगा। विमोचन डा. पंजामूर्ति व न्यायमर्ति डा. बालकृष्णन करेंगे। डा. भोयर की सफलता के लिए रसिकराज, झेप, बहुजन साहित्य प्रसार केंद्र, राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ, बहुजन संघर्ष, बहुजन साहित्य मंच, महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडल, अखिल कुणबी समाज, खैरे कुनबी विचार मंच, उस.टी. कामगार संगठन, अभिजात मराठी भाषा परिषद, शक्यमुनि बौद्ध विहार, ग्रंथालय समिति, योग साधना केंद्र ने उनका अभिनंदन किया है। यह जानकारी जागतिक आंबेडकरवादी साहित्य महामंडल के महासचिव सुजीत मुरमोडे व कार्याध्यक्ष रवींद्र तिरपुडे ने दी है।
Created On :   31 Oct 2019 3:22 PM IST