- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Registration of graduate voters till 6 November is difficult, the date should be extended
दैनिक भास्कर हिंदी: स्नातक मतदाताओं का 6 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन मुश्किल, तिथि बढ़ाई जाए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जागृत नागरिक मंच के एक शिष्टमंडल ने भूषण मून के नेतृत्व में विभागीय आयुक्त डा. संजीवकुमार से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि स्नातक निर्वाचन के लिए मतदाता के पंजीयन की अंतिम तिथी 6 नवंबर रखी गई है। इस तारीख तक सभी पंजीयन होना मुश्किल है, अत: तारीख को आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में पूर्व में पंजीकृत 2 लाख 89 हजार स्नातक मतदाता थे।
अधिसूचना के मुताबिक पूर्व की मतदाता सूचि निरस्त कर दी गई है। इससे पुराने मतदाताओं को पुन:पंजीकरण कराना होगा। इसके अलावा पिछले 3 वर्षों में लाखों नए स्नातक हुए है, जिन्हें मतदाता सूची में जोड़ा जाना है। 24 अक्टूबर तक आम चुनाव की प्रक्रिया चलती रही। इसके चलते स्नातक मतदाता पंजीयन से जुड़े अधिकारी, राजकीय पक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता आदि आम चुनाव में व्यस्त रहे। इससे काफी कम संख्या में स्नातक मतदाताओं का पंजीयन हो सका है। अभी भी लाखों मतदाताओं का पंजीयन होना बाकी है। इसके लिए 6 नवंबर तक का समय नकाफी है। अत: स्नातक मतदाता पंजीयन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाया जाए। शिष्टमंडल में आर. एस. आंबुलकर, पुरुषोत्तम गायकवाड़, हरीष जानोरकर, डी. एम. बेलेकर, रामभाऊ बागड़े, राजकुमार मेश्राम, आनंदराव उके, शिवशंकर खरे, रमेश सोगे शामिल थे।
डा. भोयर अंतरराष्ट्रीय डा. बाबासाहब आंबेडकर साहित्य पुरस्कार से सम्मानित
विश्व आंबेडकरवादी साहित्य महामंडल की ओर से थाईलैंड के बेंकाक शहर में 8 नवंबर से दो दिवसीय विश्व आंबेडकर वादी साहित्य सम्मेलन का याओजन किया जा रहा है। उद्घाटन सत्र में प्रसिद्ध कवि व लेखक डा. बलवंत भोयर को अंतरराष्ट्रीय डा. बाबासाहब आंबेडकर साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर डा. भोयर मराठी भाषा में लिखित डा. बाबासाहब आंबेडकर की भाषा व लेखन शैली का विमोचन भी अतिथियों के हस्ते होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन मलेशिया के विश्वप्रसिद्ध लेखक व विचारक डा. डी. के. पंजामूर्ती करेंगे। अध्यक्षता भारत के प्रसिद्ध लेखक व विचारक प्रा. दीपककुमार खोब्रागडे करेंगे। स्वागताध्यक्ष पुणे से सांसद अमर साबले हैं।
उद्घाटन सत्र में डा. भोयर को सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति डा. के. जी बालकृष्णन के हस्ते सम्मानित किया जाएगा। विमोचन डा. पंजामूर्ति व न्यायमर्ति डा. बालकृष्णन करेंगे। डा. भोयर की सफलता के लिए रसिकराज, झेप, बहुजन साहित्य प्रसार केंद्र, राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ, बहुजन संघर्ष, बहुजन साहित्य मंच, महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडल, अखिल कुणबी समाज, खैरे कुनबी विचार मंच, उस.टी. कामगार संगठन, अभिजात मराठी भाषा परिषद, शक्यमुनि बौद्ध विहार, ग्रंथालय समिति, योग साधना केंद्र ने उनका अभिनंदन किया है। यह जानकारी जागतिक आंबेडकरवादी साहित्य महामंडल के महासचिव सुजीत मुरमोडे व कार्याध्यक्ष रवींद्र तिरपुडे ने दी है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली : संसदीय संस्थाओं के कामकाज में सुधार की वकालत, कल नागपुर आ रहे हैं उपराष्ट्रपति
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर के रहने वाले जस्टिस बोबडे रह चुके हैं एमपी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
दैनिक भास्कर हिंदी: फडणवीस बोले - भारी बारिश से फसल नुकसान का तुरंत हो पंचनामा, नागपुर में फूल वालों का त्यौहार रहा फीका
दैनिक भास्कर हिंदी: मजाक-मजाक में चली दी बंदूक, एक घायल , नागपुर रेफर
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर जिले के कई उम्मीदवारों को नोटा से भी कम मिले वोट, 121 की हुई जमानत जब्त