मूंग-उड़द खरीदी के लिए शुरु होगा पंजीकरण, आधारकार्ड-सातबारा लगाना जरूरी

Registration will start for purchase of moong-urad, Aadhar card-Satbara required
मूंग-उड़द खरीदी के लिए शुरु होगा पंजीकरण, आधारकार्ड-सातबारा लगाना जरूरी
मूंग-उड़द खरीदी के लिए शुरु होगा पंजीकरण, आधारकार्ड-सातबारा लगाना जरूरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में साल 2020-21 के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द की खरीदी के लिए मंगलवार से पंजीयन शुरू हो जाएगा। राज्य के विपणन मंत्री बालासाहब पाटील ने किसानों से खरीद केंद्रों पर पंजीयन करने का आह्वान किया है। सोमवार को पाटील ने बताया कि किसानों को अपने तहसील के खरीद केंद्र पर जाकर पंजीयन कराना होगा। पंजीयन के लिए किसानों को आधार कार्ड का जेरॉक्स और सातबारा ले जाना पड़ेगा। किसानों को अपना मोबाइल नंबर भी बताना होगा। पाटील ने कहा कि पंजीयन के बाद किसानों को खरीद केंद्रों पर मूंग और उड़द लाने के लिए उनके मोबाइल पर एसएमएस भेजा जाएगा। इसके बाद किसान ने जिस खरीद केंद्र पर पंजीयन किया होगा उन्हें उसी खरीद केंद्र पर उपज लेकर जाना होगा। सभी खरीद प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। पाटील ने कहा कि चालू सत्र में बाजार में मूंग और उड़द की आवक शुरू हो गई है।

बाजार में मूंग और उड़द को न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत मिल रही है। इसलिए किसानों का नुकसान टालने के लिए खरीद केंद्र जल्द शुरू किए जाएंगे। पाटील ने बताया कि केंद्र सरकार ने प्रति क्विंटल उड़द के लिए 6 हजार रुपए और मूंग के लिए 7 हजार 196 रुपए न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया है। पाटील ने कहा कि केंद्र सरकार के पास उड़द और मूंग की खरीदी के लिए 31 अगस्त को प्रस्ताव भेजा गया है। इस प्रस्ताव को जल्दी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। 

 

Created On :   14 Sept 2020 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story