- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिवाजी महाराज की जयंती के लिए...
शिवाजी महाराज की जयंती के लिए कोरोना प्रतिबंधों में मिली छूट, शामिल हो सेकेंगे 500 लोग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के मौके पर 19 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए कोरोना के नियमों को शिथिल कर दिया है। शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाली ‘शिवज्योत दौड़’ में 200 लोग शामिल हो सकेंगे। जबकि शिवाजी महाराज के जन्मोत्सव समारोह में 500 लोग हिस्सा ले सकेंगे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवाजी महाराज की जयंती के लिए कोरोना के नियमों में ढील देने के राज्य के गृह विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। सोमवार को मुख्यमंत्री सचिवालय की तरफ से यह जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री ने कोरोना के नियमों का पालन कर स्वास्थ्य और साफ सफाई का ध्यान रखते हुए शिवाजी महाराज का जन्मोत्सव मनाने की अपील की है। इसके पहले प्रदेश के गृह राज्य मंत्री शंभूराज देसाई ने शिवज्योत और जन्मोत्सव समारोह में लोगों की उपस्थिति संख्या में विशेष छूट देने के लिए मुख्यमंत्री के पास प्रस्ताव भेजा था। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। साथ ही गृह विभाग को नियमों का पालन करने के संबंध में निर्देश भी दिया है।
Created On :   14 Feb 2022 9:24 PM IST