शासन के पत्रों का जवाब अथवा अंतरिम उत्तर तत्काल प्रस्तुत करें: कलेक्टर टीएल बैठक आयोजित

Reply to the letters of the government or submit the interim reply immediately: Collector TL meeting organized
शासन के पत्रों का जवाब अथवा अंतरिम उत्तर तत्काल प्रस्तुत करें: कलेक्टर टीएल बैठक आयोजित
पन्ना शासन के पत्रों का जवाब अथवा अंतरिम उत्तर तत्काल प्रस्तुत करें: कलेक्टर टीएल बैठक आयोजित

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने सोमवार को साप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को टीएल, जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन के विभिन्न लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभागवार लंबित टीएल और जनसुनवाई प्रकरणों की समीक्षा की। इसके साथ ही प्रकरण निराकरण के लिए संतोषजनक जवाब प्रस्तुत करने के लिए भी निर्देशित किया गया। उन्होंने शासन के पत्रों का जवाब अथवा अंतरिम उत्तर तत्काल प्रस्तुत करने के लिए कहा। जिला कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध नाराजगी व्यक्त की गई और विभाग प्रमुखों को अधीनस्थ एल-1 कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी दैनिक रूप से सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का स्वयं रिव्यू करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय प्रमुख गत ०5 वर्ष से सर्वोच्च और उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों की जानकारी तत्काल प्रस्तुत करें और विभाग से संबंधित याचिकाओं में निर्धारित समय पर जवाबदावा भी प्रस्तुत किया जाए। इसके साथ ही आगामी टीएल बैठक में न्यायालय में लंबित याचिकाओं और अपील प्रकरण में जवाबदावा प्रस्तुत नहीं करने का स्पष्टीकरण भी निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत किया जाए। कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि आगामी रोजगार मेला के लिए संबंधित विभाग समन्वय के साथ कार्य करें। विभाग स्तर पर लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए भी निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत परिसर में संचालित जनअभियान परिषद, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण, श्रम एवं रोजगार विभाग की हाजिरी पंजी का संधारण जिला पंचायत कार्यालय में करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री मिश्र ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तालाब की रिपोर्ट जमा करने और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार आधार संग्रहण की प्रभावी कार्यवाही के निर्देश भी दिए। आयुष्मान कार्ड और लक्ष्य अनुसार विभिन्न शासकीय योजनाओं में उपलब्धि के लिए भी निर्देशित किया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ बालागुरू के., अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   23 Aug 2022 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story