- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हनुमतपुर चौकी में नहीं लिखी गई...
हनुमतपुर चौकी में नहीं लिखी गई मारपीट की रिपोर्ट पुलिसकर्मियों पर अभद्रता कर भगाने के आरोप
डिजिटल डेस्क , पन्ना। अजयगढ थाना अंतर्गत हनुमतपुर चौकी के ग्राम देवरा भापतपुर निवासी संत कुमार अहिरवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के समक्ष शिकायत की। उन्होंने शिकायती आवेदन देकर उनके साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीडित ने बताया कि 31 अगस्त 2022 को दोपहर ०3 जब वह नहर में नहाने गया था तभी कमलेश यादव और लखन अहिरवार द्वारा बेरहमी से मारपीट कर हाथ तोड़ दिया गया। पीडित युवक जब शिकायत दर्ज करवाने हनुमतपुर चौकी गया तो वहां पुलिस कर्मियों द्वारा अभद्रता पूर्वक भगा दिया गया। जिसके बाद पीडित ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन सौंपकर एफआईआर दर्ज कर एमएलसी करवाकर इलाज करवाने की मांग की है। जिस पर उनके द्वारा तत्काल अजयगढ़ थाना में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
Created On :   3 Sept 2022 4:35 PM IST