औरंगाबाद मनपा क्षेत्र में 11वीं की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को लेकर मंगाई रिपोर्ट

Report sent for online admission process of 11th in Aurangabad Manpa region
औरंगाबाद मनपा क्षेत्र में 11वीं की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को लेकर मंगाई रिपोर्ट
औरंगाबाद मनपा क्षेत्र में 11वीं की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को लेकर मंगाई रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। औरंगाबाद मनपा क्षेत्र में कक्षा 11 वीं की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को लेकर राज्य के शिक्षा उपनिदेशक की रिपोर्ट मिलने के बाद अध्ययन कर अंतिम फैसला लिया जाएगा। विधान परिषद में प्रदेश की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने यह आश्वासन दिया। प्रश्नकाल में राकांपा सदस्य सतीश चव्हाण ने औरंगाबाद मनपा क्षेत्र में कक्षा 11 वीं की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया रद्द करने को लेकर सवाल पूछा था। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्रवेश के कारण औरंगाबाद के महाविद्यालयों की लगभग 50 प्रतिशत सीटें रिक्त रहती हैं। इस पर गायकवाड ने कहा कि शिक्षा उपनिदेशक से 11 वीं की प्रवेश प्रक्रिया को लेकर सभी जानकारी मांगी गई है। यह रिपोर्ट मिलने के बाद अध्ययन कर उचित फैसला लिया जाएगा। इस बीच सदन में शिवसेना सदस्य अंबादास दानवे ने कहा कि साल 2020-21 में कक्षा 11 वीं की 31470 सीटें थी। इसमें से 14645 सीटें रिक्त हैं। क्योंकि शहर के पास और ग्रामीण इलाकों के महाविद्यालयों में कई विद्यार्थी प्रवेश लेते हैं। इसलिए औरंगाबाद शहर के महाविद्यालयों की सीटें रिक्त रहती हैं। औरंगाबाद मनपा क्षेत्र के लिए ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए। जबकि सदन में कांग्रेस के सदस्य अभिजीत वंजारी ने कहा कि ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया धोखा है। कोचिंग क्लासेस के सांठगांठ से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया चलाई जाती है। विद्यार्थी पहले कोचिंग क्लासेस में दाखिला लेते हैं फिर उन्हें महाविद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश दिया जाता है। इस पर गायकवाड ने कहा कि विद्यार्थी पॉलिटेक्निक समेत दूसरे पाठ्यक्रमों में दाखिला लेते हैं। इसलिए  महाविद्यालयों में सीटें रिक्त हैं।

सत्ताधारी सदस्यों से नाराज हो गई गायकवाड

सदन में सत्ताधारी राकांपा और कांग्रेस के सदस्यों ने गायकवाड से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया तुरंत रद्द करने की मांग की। राकांपा सदस्य विक्रम काले ने कहा कि औरंगाबाद शहर में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं है। यहां पर चार सालों से 50 प्रतिशत सीटें रिक्त रहती हैं। इससे केवल ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया का संचालन करने वाली निजी एजेंसियों का घर भरता है। इसके जवाब में गायकवाड ने कहा कि ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में सवाल खड़ा करना उचित नहीं है। राज्य में ऑफलाइन प्रकिया से कैसे दाखिला मिलता है यह मुझे बताने की जरूरत नहीं है। सदन के सभी सदस्य जानते हैं। सदन में चिल्लाकर यह कहना है कि सरकार सबकुछ गलत कर रही है। यह ठीक नहीं है।
    

Created On :   4 March 2021 8:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story