आग में फंसे एक ही परिवार के चार लोगों को बचाया
डिजिटल डेस्क, नागपुर. होली के दिन नंदनवन इलाके में एक तीन मंजिला इमारत के अंदर कपड़े के शोरूम में आग लग गई। दमकल के 3 वाहनों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान इमारत की पहली मंजिल पर फंसे एक दंपति और उनके दो बच्चों को दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। आग में लाखों रुपए का नुकसान हो गया। शार्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी दमकल विभाग ने दी है। घटना योगेश पसीने के मकान में हुई। नंदनवन पुलिस समाचार लिखे जाने तक जांच करने नहीं पहुंची थी। परिवार के साथ छत पर चले गए, दमकल विभाग के अनुसार, योगेश नरेंद्र पसीने अपने परिवार के साथ केडीके कॉलेज के पास गली नंबर 3 नंदनवन में तीन मंजिला इमारत में रहते हैं। परिवार में पत्नी श्रुति, साढ़े तीन वर्षीय बेटी आस्था और ढाई वर्षीय बेटा कबीर है। वह इमारत की पहली मंजिल पर अपने परिवार के साथ रहते हैं, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर कैनाविस फैशन स्टूडियो नामक कपड़े का शोरुम है। होली के दिन रात करीब 9 बजे शोरूम से धुआं उठता दिखा। आग फैल जाने के कारण वह परिवार के साथ छत पर चले गए। उन्होंने दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल विभाग के 3 वाहनों ने आग पर काबू पा लिया। दमकलकर्मियों ने पसीने परिवार को सकुशल बाहर निकाला। इस दौरान पसीने और उनका परिवार काफी घबरा गया था। आग में शोरुम जलकर खाक हो गया, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
नंदनवन इलाके में होली के दिन एक इमारत के अंदर कपड़े के शोरुम में हादसा
दमकल के 3 वाहनों ने पाया काबू, जांच करने तक नहीं गई नंदनवन पुलिस
आग लग रही या लगाई जा रही : योगेश पसीने की मानें तो वर्ष 2018 में जब उनकी बेटी आस्था की पैदाइश हुई थी, तब भी उनके यहां आग लग गई थी। वर्ष 2019 में भी उनके घर चोरी हो गई थी और आग भी लगा दी गई थी। इस मामले में नंदनवन पुलिस ने उनकी ही बस्ती के करीब 5 आरोपियों को पकड़ा था। इस बार भी उनके घर में आग लग गई। उनका कहना है कि उनके घर में बार-बार आग की घटना हो रही है। आग लग रही या लगाई जा रही है। यही बात उनके समझ में नहीं आ रही है। इस बार भी आग लगने से भारी नुकसान हो गया है। उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्डडिस्क हल्का सा जल गया है, लेकिन उनका कहना है कि डाटा रिकवर हो सकता है। घटना के 24 घंटे बाद भी अभी तक नंदनवन पुलिस का दस्ता कोई छानबीन करने नहीं आया है। होली के दिन आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन अधिकारी डी. पी.चव्हाण, शेख, चवरे, कोरचे, येडवे, मेश्राम आदि ने आग पर काबू पाया।
Created On :   9 March 2023 6:35 PM IST