216 नगरपरिषद/नगरपंचायतों के लिए 13 जून को निकलेगी आरक्षण लॉटरी 

Reservation lottery will be out on June 13 for 216 Municipal Councils / Municipalities
216 नगरपरिषद/नगरपंचायतों के लिए 13 जून को निकलेगी आरक्षण लॉटरी 
महाराष्ट्र 216 नगरपरिषद/नगरपंचायतों के लिए 13 जून को निकलेगी आरक्षण लॉटरी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के 216 नगरपरिषद/नगरपंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए आगामी 13 जून को आरक्षण लॉटरी निकाली जाएगी। इसके बाद 15 से 21 जून के दौरान आपत्तिया व सुझाव मंगाए जाएंगे। यह जानकारी राज्य चुनाव आयोग ने दी है। 216 में से 208 नगर परिषद व 8 नगर पंचायत हैं। इनके चुनाव के लिए अनुसूचित जाति महिला, अनुसूचित जन जाति महिला व सामान्य(महिला) के लिए आरक्षण लॉटरी निकाली जाएगी। आरक्षण की अंतिम अधिसूचना 1 जुलाई 2022 को जारी की जाएगी।   
 

Created On :   9 Jun 2022 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story