लंबित पेंशन प्रकरण का तत्काल करें निराकरण: कलेक्टर

Resolve pending pension case immediately: Collector
लंबित पेंशन प्रकरण का तत्काल करें निराकरण: कलेक्टर
पन्ना लंबित पेंशन प्रकरण का तत्काल करें निराकरण: कलेक्टर

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने सभी कार्यालय प्रमुखों और आहरण-संवितरण अधिकारियों को विभाग अंतर्गत लंबित पेंशन प्रकरण के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोकायुक्तए न्यायालयीन अथवा विभागीय जांच के कारण लंबित पेंशन प्रकरणों की जानकारी से जिला पेंशन अधिकारी को अवगत कराने के लिए भी निर्देशित किया गया है। आगामी 31 अगस्त तक जिला पेंशन कार्यालय में प्रकरण प्रस्तुत नहीं करने पर संबंधित अधिकारी सहित लिपिक का वेतन आहरित नहीं किया जाएगा।
जिले में लंबित पेंशन प्रकरणों की स्थिति
जिला पेंशन अधिकारी ओ.पी. गुप्ता ने बताया कि 31 जुलाई 2022 की स्थिति में विभिन्न विभागों के कुल 42 सेवानिवृत्तए मृत और व्हीआरएस प्राप्त शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण लंबित हैं। इनमें से तीन लोकायुक्त प्रकरण और एक विभागीय जांच के कारण लंबित हैं जबकि 38 पेंशन प्रकरण जिला पेंशन कार्यालय में अब तक अप्राप्त हैं। इसी तरह आगामी 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले 21 अधिकारी-कर्मचारियों में से केवल तीन पेंशनर्स के प्रकरण जिला पेंशन कार्यालय में प्राप्त हुए हैं जबकि शेष 18 अप्राप्त हैं। 

Created On :   29 Aug 2022 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story