पुलिस अधिकारी ने उठाई अनिकेत की मासूम बेटी के भविष्य की जिम्मेदारी

Responsibility of Anikets child will handle by a police officer
पुलिस अधिकारी ने उठाई अनिकेत की मासूम बेटी के भविष्य की जिम्मेदारी
पुलिस अधिकारी ने उठाई अनिकेत की मासूम बेटी के भविष्य की जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, पुणे। कुछ दिन पहले चोरी के इल्जाम में गिरफ्तार युवक की हिरासत में मौत के बाद परिवार की मदद का जिम्मा पुलिस ने उठाया। अनिकेत कोथले की तीन साल की बेटी की जिम्मेदारी हिंगोली की पुलिस उपअधीक्षक सुजाता पाटील ने स्वीकार की है। युवक की मौक के बाद पत्नी और तीन साल की बेटी प्रांजल बेसहारा हो गई थी। मासूम प्रांजल ने अपने पिता को खो दिया था। लेकिन वो अपना भविष्य न खो बैठे इसी विचार से पुलिस उपअधीक्षक सुजाता ने अनिकेत के परिवार से सहमती लेकर बच्ची के उज्वल भविष्य की जिम्मेदारी उठाई।  

मासूम की जिम्मेदारी उठाई
पुलिस उपअधीक्षक सुजाता ने बताया कि अनिकेत का परिवार गरीब है। उसके जाने के बाद परिवार की जो क्षति हुई, उसे कोई नहीं ठीक कर सकता। उसकी बेटी प्रांजल महज तीन साल की है। उसने अपने पिता का साया खो दिया है। प्रांजल को उसका पिता तो नहीं लौटाया जा सकता, लेकिन उसका भविष्य बेहतर बनाने का प्रयास किया जा सकता है। यही सोचकर उन्होंने प्रांजल की पूरी जिम्मेदारी उठा ली। उन्होंने कहा कि इस निर्णय में उनका पूरा परिवार उनके साथ है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के लिए ये एक पहल होगी।  आपको बता दें, पुलिस की थर्ड डिग्री टाॅर्चर से अनिकेत की मौत हुई थी। मामला सीआईडी को सौंपा गया था। उसके दो भाईयों ने मिट्टी का तेल उडेलकर आत्मदाह करने की कोशिश की थी। 

क्या है पूरा मामला ? 

-इंजीनियर से लूटपाट के आरोप में पुलिस ने अनिकेत कोथले नामक युवक और उसके साथी को गिरफ्तार किया था।

-पुलिस थाने में थर्ड डिग्री टाॅर्चर से अनिकेत की पुलिस कस्टडी में मौत हुई। पुलिस वालों ने मामला दबाने के लिए अनिकेत कस्टडी से भागने की झूठी कहानी रची।
- वहीं उसकी लाश को 130 किलोमीटर दूर आंबोली ले जाकर जलाया। यह मामले सामने आने पर पुलिस इंस्पेक्टर युवराज कामटे सहित पांच कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया। 12 कर्मचारियों को निलंबित किया गया।

 

Created On :   11 Dec 2017 8:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story