- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- प्रदेश में देर रात तक खुले रह...
प्रदेश में देर रात तक खुले रह सकेंगे रेस्टोरेंट और दुकानें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना के मरीजों की कम होती संख्या के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पाबंदियों में थोड़ी और शिथिलता देने का फैसला किया है। प्रदेश के रेस्टोरेंट और दुकानों को खोलने का समय बढ़ाया जाएगा। आगामी दीपावली के त्योहार के मद्देनजर राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। फिलहाल रेस्टोरेंट और दुकानों को रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति है। वहीं राज्य में मनोरंजन पार्क 22 अक्टूबर से शुरू किए जा सकेंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री ने वर्षा पर कोविड टास्क फोर्स के साथ बैठक की। इसमें कोरोना के मरीजों की संख्या कम होने के चलते रेस्टोरेंट और दुकानों के खोलने का समय बढ़ाने के संबंध में चर्चा हुई। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने रेस्टोरेंट और दुकानों को खोलने का समय बढ़ाने के संबंध में दिशानिर्देश तैयार करने का आदेश दिया। बैठक में राज्य के मनोरंजन पार्कों को 22 अक्टूबर से शुरू करने का फैसला लिया गया। मनोरंजन पार्कों में ड्राई राइड के लिए अनुमति होगी। जबकि पानी के राईड्स के बारे में बाद में फैसला लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के मरीजों की संख्या नियंत्रण में नजर आ रही है। राज्य में 22 अक्टूबर से सिनेमा घर, नाट्यगृह शुरू हो रहे हैं। रेस्टोरेंट और दुकानों का समय बढ़ाने की मांग लगातार हो रही है। इसलिए रेस्टोरेंट और दुकानों को खोलने का समय बढ़ाने के लिए दिशा निर्देश तय किए जाएं। इसी बीच मुख्यमंत्री ने छोटे बच्चों के टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार के साथ संपर्क में रहते हुए टीका उपलब्ध कराने और टीका लगाने की तैयारी के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर खत्म हो गई है लेकिन तीसरी लहर का खतरा अभी भी कायम है। इसलिए मास्क लगाने, सुरक्षित दूरी बनाए रखने और हाथ को धोने को लेकर नागरिक जागरूक रहें। मुख्यमंत्री ने कोरोना के अलावा डेंग्यू और चिकनगुनिया जैसी बीमारी के मरीजों की बढ़ती संख्या को दखते हुए उनके इलाज में ध्यान में भी देने के निर्देश दिए। इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ प्रदीप व्यास, टास्क फोर्स के डॉ संजय ओक, डॉ. शशांक जोशी और डॉ राहुल पंडित समेत संबंधित विभाग के अफसर और टास्क फोर्स के सदस्य मौजूद थे। बैठक में छोटे बच्चों के टास्क फोर्स के सदस्य भी मौजूद थे।
Created On :   18 Oct 2021 10:13 PM IST