- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भीड़ कम करने इन स्टेशनों के...
भीड़ कम करने इन स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। रेलवे प्लेटफॉर्म पर लोगों की भीड़भाड़ कम करने के लिए मुंबई विभाग के छह प्लेटफॉर्म पर टिकटों की बिक्री बंद कर दी गई है। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई), लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई), ठाणे, कल्याण, दादर (मुंबई) और पनवेल स्टेशनों पर अब प्लेटफॉर्म टिकट नहीं जारी किए जाएंगे। पिछले महीने ही ट्रेन में लोगों को बिठाने आने वाले यात्रियों के लिए इन प्लेटफॉर्म के टिकट 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिए गए थे। इसके बावजूद हालात में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ और बड़ी संख्या में लोग यात्रियों को छोड़ने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट खरीदकर गाड़ी के भीतर बिठाने जा रहे थे जिससे स्टेशनों पर और भीड़ बढ़ रही थी। दरअसल गर्मी की छुट्टियों में बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय अपने गांव की ओर लौटते हैं। लेकिन इस बार ज्यादातर परीक्षाएं रद्द कर दी गईं हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव और कोरोना संक्रमण के चलते लगी पाबंदियों के चलते लोग बड़ी संख्या में उत्तर भारत की ओर लौट रहे हैं। गाड़ियों में तो आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को ही सफर की इजाजत है लेकिन उन्हें ट्रेन में बिठाने के लिए बड़ी संख्या में उनके परिजन स्टेशनों पर पहुंच रहे हैं। इसके चलते हो रही भीड़भाड़ को कम करने के लिए रेलवे ने छह स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट जारी न करने का फैसला किया है।
पुराने और फर्जी वीडियो साझा न करें-रेलवे
मध्य रेलवे के महाप्रबंधक संजीव मित्तल ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर पुराने और फर्जी वीडियो साझा न करें। मित्तल ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग ट्रेन पकड़ने स्टेशनों पर पहुंच रहे हैं। विभिन्न स्टेशनों पर भीड़ दिखाने वाले पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे हैं। मित्तल ने अपील की कि ऐसे वीडियो साझा न करें। वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मित्तल ने कहा कि कोविड की चुनौतीपूर्ण स्थिति में अटकलों से बचा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए हर साल की तरह इस साल भी अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही हैं। उन्होंने यात्रियों से भी मास्क पहनने, सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने जैसे नियमों का पालन करने की अपील की।
Created On :   9 April 2021 10:02 PM IST